एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना का साझा न्यूनतम कार्यक्रम हुआ जारी, महाराष्ट्र में सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों का कर्ज होगा माफ

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 28, 2019 16:37 IST2019-11-28T16:23:44+5:302019-11-28T16:37:20+5:30

साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी कर महा विकास अघाड़ी ने कहा है कि किसानों को तत्काल सहायता दी जाएगी और उनका लोन माफ किया जाएगा।

Maharashtra: Immediate assistance and loan waiver for farmers says Maha Vikas Aghadi | एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना का साझा न्यूनतम कार्यक्रम हुआ जारी, महाराष्ट्र में सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों का कर्ज होगा माफ

Photo ANI

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह से पहले 'महा विकास अघाड़ी' (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी किया है। इस दौरान जयंत पाटिल, नवाब मलिक और एकनाथ शिंदे मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों के हित में फैसला लिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार तुरंत उनका कर्ज माफ करेगी। साथ ही साथ कहा गया है कि साझा न्यूनतम कार्यक्रम में सेक्युलर शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी कर महा विकास अघाड़ी ने कहा है कि किसानों को तत्काल सहायता दी जाएगी और उनका लोन माफ किया जाएगा। जिन किसानों ने अपनी फसल खो दी है, उन्हें तत्काल मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए फसल बीमा योजना को संशोधित किया जाएगा।

बताया गया है कि बेरोजगारी का हल निकालने की कोशिश की जाएगी और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की कोशिश की जाएगी।  धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। साथ ही साथ गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।


बता दें कि महाराष्ट्र में जहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं, वहीं उनकी पार्टी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की तारीफ में बृहस्पतिवार को ढेरों कसीदे पढ़े और उन्हें राज्य की अगली सरकार का ‘मार्गदर्शक’ बताया। भले ही शिवसेना हिंदुत्व विचारधारा में यकीन करती हो, लेकिन राज्य में सरकार बनाने के लिए उसने राकांपा और कांग्रेस के साथ ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन बनाया है। 

पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर भाजपा के साथ हुई तकरार के बाद वह पार्टी से अलग हो गई। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन को आगे लाने में शरद पवार के प्रयासों को स्वीकार किया गया है। राकांपा प्रमुख ने अजित पवार से मंगलवार को बात कर उन्हें भाजपा को समर्थन देने के उनके फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था। 

उनके भतीजे के इस यू-टर्न का श्रेय पवार को ही दिया जा रहा है और उन्हें राज्य के सियासी ड्रामे का ‘मैन ऑफ द मैच’ बताया जा रहा है। शिवसेना ने कहा, “शरद पवार जैसे मजबूत एवं अनुभवी ‘मार्गदर्शक’ हमारे साथ हैं। यह सरकार किसी के भी खिलाफ खराब मंशा के साथ काम नहीं करेगी।” 

राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा के सरकार बनाने में नकाम रहने के बाद, शिवसेना ने राजनीतिक आयाम में हुए इस परिवर्तन को महाराष्ट्र में “नये सूर्योदय” के समान बताया है। 

 

Web Title: Maharashtra: Immediate assistance and loan waiver for farmers says Maha Vikas Aghadi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे