देवेंद्र फडणवीस ने कहा- महाराष्ट्र देश की कोविड राजधानी बन गया है 

By भाषा | Updated: August 16, 2020 05:40 IST2020-08-16T05:40:02+5:302020-08-16T05:40:02+5:30

 महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है। 

Maharashtra has become the Kovid capital of the country says Devendra Fadnavis | देवेंद्र फडणवीस ने कहा- महाराष्ट्र देश की कोविड राजधानी बन गया है 

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों का हवाला देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्य को देश की ''कोविड राजधानी'' करार दिया। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम और मृत्यु दर को नियंत्रण में लाने के लिए परीक्षण में वृद्धि करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इसके कारण होने वाली मौतों का हवाला देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राज्य को देश की ''कोविड राजधानी'' करार दिया। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम और मृत्यु दर को नियंत्रण में लाने के लिए परीक्षण में वृद्धि करने की आवश्यकता पर जोर दिया। 

पत्रकारों के लिए स्थापित कोविड देखभाल केंद्र का उद्घाटन करने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ''हम कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। हम राजनीति करने की बजाय कोरोना वायरस के प्रसार को काबू करने में अधिक रुचि रखते हैं। मैं मांग कर रहा हूं कि राज्य में परीक्षण की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।'' 

उन्होंने कहा, '' एंटीजन टेस्ट करना अच्छा है लेकिन आरटी-पीसीआर परीक्षण की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।'' फडणवीस ने कहा, ''महाराष्ट्र देश की कोविड-19 राजधानी बन गया है क्योंकि देश के कुल मामलों के 24 फीसदी मामले राज्य में हैं। देश में हुई कुल मौतों में से 41 फीसदी मौत महाराष्ट्र में हुई हैं।'' 

 महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 12,614 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 322 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,614 नए मामलों के साथ ही इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 5,84,754 हो गई है। 

इसके अलावा 322 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 19,749 हो गई है। विभाग ने एक बयान में किहा कि शनिवार को 6,844 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गई जिससे ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 4,08,286 हो गई है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 1,56,409 उपचाराधीन मामले हैं। 

Web Title: Maharashtra has become the Kovid capital of the country says Devendra Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे