Maharashtra Taja Samachar: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर 32 हुई

By रामदीप मिश्रा | Published: March 16, 2020 09:17 AM2020-03-16T09:17:06+5:302020-03-16T09:17:35+5:30

केरल में कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आए हैं। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में 6, लद्दाख में 3 और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

Maharashtra has 32 confirmed cases of coronavirus, the highest in the country says Health Ministry | Maharashtra Taja Samachar: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर 32 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना से 32 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की 32 पहुंच गई है। देश में 12 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।

कोरोना वायरस लगातार पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की 32 पहुंच गई है। यहां 12 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं, जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है। औरंगाबाद में 59 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 32 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच नागपुर में आज सुबह पार्कों में लोग कम दिखाई दिए हैं। अधिकतर जगह कर्फ्यू जैसे हालात होने लगे हैं। लोग घरों से कम निकल रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं।

औरंगाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला कजाकिस्तान की यात्रा पर गई थी। वह 3 मार्च को औरंगाबाद लौटी थीं। 13 मार्च को उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और स्वैब जांच के लिए पुणे भेजा गया। बीते दिन आई रिपोर्ट में महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई।  उसे एक अस्पताल में पृथक रखा गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। 

राज्य में महामारी रोग अधिनियम, 1897 को पहले ही लागू किया जा चुका है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, थिएटरों, मॉल, पार्क, स्विमिंग पूल, व्यायामशालाओं आदि को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों के सिलसिले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आज बात की. दोनों नेताओं के बीच सुबह 11 बजे फोन पर हुई बातचीत के दौरान हालात से निपटने के लिए राज्य और केंद्र के प्रयासों पर चर्चा हुई। ठाकरे ने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

 
केरल में कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आए हैं। इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में 6, लद्दाख में 3 और जम्मू-कश्मीर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना वायरस के 2 और मामले सामने आए हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। कुल संक्रमित लोगों में से 17 विदेशी हैं, जिनमें से 16 लोग इतालवी हैं।

Web Title: Maharashtra has 32 confirmed cases of coronavirus, the highest in the country says Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे