संजय राठौड़ के मंत्री पद के बारे में महाराष्ट्र सरकार फैसला करेगी : राउत

By भाषा | Updated: February 16, 2021 15:35 IST2021-02-16T15:35:20+5:302021-02-16T15:35:20+5:30

Maharashtra government will decide about Sanjay Rathod's ministerial post: Raut | संजय राठौड़ के मंत्री पद के बारे में महाराष्ट्र सरकार फैसला करेगी : राउत

संजय राठौड़ के मंत्री पद के बारे में महाराष्ट्र सरकार फैसला करेगी : राउत

मुंबई, 16 फरवरी महाराष्ट्र में 23 साल की एक युवती की मौत का कथित संबंध राज्य के मंत्री संजय राठौड़ के साथ होने के आरोपों के बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल में बनाए रखने के बारे में फैसला प्रदेश सरकार करेगी।

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में एवं भाजपा द्वारा दावा किया गया है कि आठ फरवरी को पुणे के हड़पसर इलाके में एक इमारत से गिर कर जिस युवती की मौत हुई थी, वह राज्य के एक कैबिनेट मंत्री के साथ कथित तौर पर ‘रिलेशनशिप’ में थी।

राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस मुद्दे पर शिवसेना में कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही जांच का आदेश दे चुके हैं। राज्य के गृहमंत्री ने भी बयान दिया है। संजय राठौड़ को पद पर बनाए रखने के बारे में फैसला राज्य सरकार लेगी।’’

उल्लेखनीय है कि शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) एवं कांग्रेस भी शामिल हैं।

जब राउत से पूछा गया कि क्या वन मंत्री राठौड़ ने अपना इस्तीफा मातोश्री (ठाकरे का निजी आवास) भेज दिया है तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों ने भी इस तरह के किसी घटनाक्रम से इनकार किया है।

राउत ने कहा, ‘‘राठौड़ सरकार में शिवसेना के एक प्रमुख नेता हैं और पार्टी का चेहरा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government will decide about Sanjay Rathod's ministerial post: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे