मुंबई, 30 अप्रैल: महाराष्ट्र सरकार राज्य में गैर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए एक शिक्षा बोर्ड का गठन करेगी। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे़ ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। तावड़े ने मीडिया को बताया, 'सरकार ने गैर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए महाराष्ट्र इंटरनेशनल एडुकेशन बोर्ड ( एमआईईबी ) गठित करने का निर्णय किया है।'
उन्होंने बताया कि पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय मानदंड के नये पाठ्यक्रम को 13 चयनित मराठी स्कूलों में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में जल्द ही कम से कम एक स्कूल अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से संबद्ध होंगे। तावड़े ने कहा कि एमआईईबी एक स्वायत्त इकाई होगी जो अपने स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तय करेगी और परीक्षा आयोजित करेगी।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाद एमआईईबी राज्य में दूसरा बोर्ड होगा।