महाराष्ट्र: गडकरी ने नागपुर में सड़क सुरक्षा पहल की शुरुआत की

By भाषा | Updated: September 11, 2021 23:24 IST2021-09-11T23:24:17+5:302021-09-11T23:24:17+5:30

Maharashtra: Gadkari launches road safety initiative in Nagpur | महाराष्ट्र: गडकरी ने नागपुर में सड़क सुरक्षा पहल की शुरुआत की

महाराष्ट्र: गडकरी ने नागपुर में सड़क सुरक्षा पहल की शुरुआत की

नागपुर, 11 सितंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने के उद्देश्य से प्रायोगिक आधार पर एक कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)से संचालित परियोजना 'आईआरएएसटीई' का शुरुआत की।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार, इंटेल, आईएनएआई, आईआईआईटी-हैदराबाद, सीएसआईआर-सीआरआरआई (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान), महिंद्रा एंड महिंद्रा और नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के बीच सहयोग पर आधारित इस परियोजना में 'विजन जीरो' दुर्घटना परिदृश्य की ओर बढ़ने के लिए सुरक्षा, गतिशीलता विश्लेषण और सड़क बुनियादी ढांचे की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

विज्ञप्ति के अनुसार एनएमसी से संबंधित वाहन को भिड़ंत से बचाव तकनीक से लैस किया जाएगा, जिससे दुर्घटना का खतरा 60 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। वहीं, सेंसर के जरिये पूरे सड़क नेटवर्क पर संभावित खतरे वाले हिस्सों का मानचित्रिकरण किया जाएगा।

गडकरी ने कहा कि नागपुर में हर साल 1,500 दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें 250 मौतें हो जाती है। दुर्घटना स्थलों का मानचित्रिकरण करने के लिए एआई का उपयोग, सड़क की सतह की स्थिति, साइन बोर्ड, मार्किंग, सिग्नल विवरण पर डेटा एकत्र करने में भी मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Gadkari launches road safety initiative in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे