महाराष्ट्र : ठाणे में चार टन संदिग्ध गोमांस जब्त

By भाषा | Updated: September 24, 2021 11:17 IST2021-09-24T11:17:25+5:302021-09-24T11:17:25+5:30

Maharashtra: Four tonnes of suspected beef seized in Thane | महाराष्ट्र : ठाणे में चार टन संदिग्ध गोमांस जब्त

महाराष्ट्र : ठाणे में चार टन संदिग्ध गोमांस जब्त

ठाणे, 24 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर के नौपाड़ा में पुलिस ने चार टन संदिग्ध गोमांस जब्त किया है और इसके परिवहन में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मुंबई में कुर्ला के निवासी लाला अब्दुल सैयद (55) के तौर पर हुई है।

नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह मांस बृहस्पतिवार सुबह जब्त किया गया और इसकी जांच कराई जा रही है।

सुबह की सैर पर निकले बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने सुबह पांच बजे नितिन जंक्शन कंपनी के पास सड़क किनारे एक खड़े एक ट्रक और वहां एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देख पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध गोमांस को जब्त किया जिसकी कीमत 9.90 लाख रुपये के करीब आंकी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशी को मारना या अपंग करना) और महाराष्ट्र पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 1995 की धाराओं और मोटर वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब्त मांस के स्रोत और इसका कहां परिवहन किया जा रहा था इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four tonnes of suspected beef seized in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे