महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुरूद तालुका के एक गांव में बिजली का तार गिरने पर करंट लगने से गायों एवं भैसों समेत कम से कम आठ मवेशियों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को बारशिव गांव में बिजली के खंभे से टूटकर तार पांच किसानों के मवेशियों पर गिर गया और इन मवेशियों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि रेवदंदा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है जिसके बाद राजस्व विभाग ने पंचकर्म किया एवं तीन लाख रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।