Maharashtra Elections 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन?, 6,382 शिकायत, 15 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल ऐप’ माध्यम से दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 11:44 IST2024-11-15T11:43:15+5:302024-11-15T11:44:15+5:30
Maharashtra Elections 2024: आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने यानी 15 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल ऐप’ के माध्यम से दर्ज की गईं।

सांकेतिक फोटो
Maharashtra Elections 2024: निर्वाचन आयोग को एक माह में महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 6,382 शिकायतें प्राप्त हुईं और इसमें से मात्र एक शिकायत को छोड़कर अन्य सभी का निपटारा कर दिया गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि ये शिकायतें आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने यानी 15 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर के बीच निर्वाचन आयोग के ‘सी-विजिल ऐप’ के माध्यम से दर्ज की गईं।
‘सी-विजिल’ निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है जिसके जरिए नागरिक चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। बयान में कहा गया है कि पिछले महीने प्राप्त कुल शिकायतों में से 6,381 का चुनाव आयोग द्वारा निस्तारण कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि शिकायत दर्ज होने पर संबंधित टीम जांच करती है और उचित कार्रवाई करती है।
बयान में कहा गया है कि 15 अक्टूबर से अब तक की गई कार्रवाई में राज्य और केंद्रीय एजेंसियों ने 536.45 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए हैं, जिसमें अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं शामिल हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर मतदान प्रभावित किए जाने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।