महाराष्ट्र चुनाव: पराग शाह की 3383 करोड़, प्रशांत ठाकुर की 475 करोड़ और मंगल प्रभात लोढ़ा की 447 करोड़ संपत्ति करोड़ रुपये, बीजेपी के तीनों विधायक सबसे धनी, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2024 06:03 IST2024-11-26T06:03:05+5:302024-11-26T06:03:43+5:30

Maharashtra Election Results 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरदचंद्र पवार के 84 में से 80 (95 प्रतिशत), शिवसेना के 81 में से 79 (98 प्रतिशत) और राकांपा के 59 में से 58 उम्मीदवार (98 प्रतिशत) करोड़पति हैं।

Maharashtra Election Parag Shah assets worth Rs 3383 crore Prashant Thakur's 475 crore Mangal Prabhat Lodha Rs 447 crore, all three BJP MLAs are the richest, see | महाराष्ट्र चुनाव: पराग शाह की 3383 करोड़, प्रशांत ठाकुर की 475 करोड़ और मंगल प्रभात लोढ़ा की 447 करोड़ संपत्ति करोड़ रुपये, बीजेपी के तीनों विधायक सबसे धनी, देखें

file photo

Highlightsअल्ताफ सैयद (परली) ने 2000 रुपये से कम की संपत्ति घोषित की है। शिवसेना-उद्धव बालसाहेब ठाकरे (उबाठा) के 95 में से 94 (99 प्रतिशत) है।भाजपा के 149 उम्मीदवारों में से 144 (97 प्रतिशत) ने करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की।

 

 

 

 

 

 

Maharashtra Election Results 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पराग शाह, प्रशांत ठाकुर और मंगल प्रभात लोढ़ा हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार थे तथा सभी ने अपनी-अपनी सीट से जीत दर्ज की। शाह, ठाकुर और लोढ़ा क्रमशः घाटकोपर पूर्व, पनवेल और मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने में सफल रहे। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) के अनुसार उम्मीदवारों के हलफनामों के अनुसार, शाह की संपत्ति 3383 करोड़ रुपये, ठाकुर की 475 करोड़ रुपये और लोढ़ा की 447 करोड़ रुपये है।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में संपन्न विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.11 करोड़ रुपये थी, जो 2019 के चुनावों में 4.21 करोड़ रुपये रही थी। रिपोर्ट में सामने आया कि जिन 2201 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया गया, उनमें से 829 या 38 प्रतिशत करोड़पति थे (जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक थी)।

वहीं 2019 में, 3112 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में 1007 या 32 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के 149 उम्मीदवारों में से 144 (97 प्रतिशत) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की जबकि कांग्रेस के 101 में से 94 (93 प्रतिशत), शिवसेना-उद्धव बालसाहेब ठाकरे (उबाठा) के 95 में से 94 (99 प्रतिशत) है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शरदचंद्र पवार के 84 में से 80 (95 प्रतिशत), शिवसेना के 81 में से 79 (98 प्रतिशत) और राकांपा के 59 में से 58 उम्मीदवार (98 प्रतिशत) करोड़पति हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि निर्दलीय उम्मीदवार अजय भोजराज मंडपे व विजय श्रीवास (बडनेर सीट से) और अल्ताफ सैयद (परली) ने 2000 रुपये से कम की संपत्ति घोषित की है। 

Web Title: Maharashtra Election Parag Shah assets worth Rs 3383 crore Prashant Thakur's 475 crore Mangal Prabhat Lodha Rs 447 crore, all three BJP MLAs are the richest, see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे