लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में RSS के प्लान से सत्ता में आएगी बीजेपी! हिंदू वोट जुटाने के लिए संघ ने शुरू किया अभियान

By अंजली चौहान | Published: November 09, 2024 7:21 AM

Maharashtra Election 2024: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए महाराष्ट्र में 'सजग रहो' नाम से एक अभियान शुरू किया है.

Open in App

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए संघ ने बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता इस काम में तेजी से जुट गई है और एक बार फिर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की कोशिशे कर रहे हैं। राज्य में भाजपा और महायुति के पक्ष में हिंदू वोटों को केंद्र में रख कर लोगों से संपर्क साधने का असरदार प्लान बनाया गया है।

गौरतलब है कि संघ ने 65 से अधिक मित्र संगठनों के माध्यम से महाराष्ट्र में 'सजग रहो' ('सतर्क रहो, जागते रहो') नामक एक अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य न केवल विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रयासों को बढ़ावा देना है, बल्कि इसे "हिंदुओं को विभाजित रखने और उन्हें और अधिक विभाजित करने के एक बड़े प्रयास" के खिलाफ एक धक्का देना है, जिसके नतीजे राजनीति से परे होंगे।

'सजग रहो' लोकसभा चुनावों और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुए हमलों के बाद हिंदुत्ववादी ताकतों द्वारा तीन पंक्तियों वाले राष्ट्रीय नारे में सबसे नया जुड़ गया है। हालांकि संघ सूत्रों ने कहा कि 'सजग रहो' और 'एक है हो सुरक्षित है' का उद्देश्य किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि हिंदुओं के बीच जातिगत विभाजन को खत्म करना है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 8 नवंबर को महाराष्ट्र में रैली के दौरान 'एक है तो सुरक्षित है' की बात कही है और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। 

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि संदेश देने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवकों और 65 से अधिक गैर सरकारी संगठनों द्वारा "सैकड़ों बैठकें" आयोजित की जा रही हैं। हालांकि महाराष्ट्र चुनाव तत्काल उद्देश्य हैं, लेकिन परिवार के सूत्रों के अनुसार, यह अभियान एक बड़ी घटना के प्रति वैचारिक और बौद्धिक प्रतिक्रिया की हलचल का प्रतिनिधित्व करता है, जहां हिंदू जाति के आधार पर बंट जाते हैं जबकि मुस्लिम मतभेदों को भुलाकर एक ठोस मतदाता समूह में एकजुट हो जाते हैं, जिसका उद्देश्य भाजपा को हराने का है। 

अभियान में शामिल समूहों में चाणक्य प्रतिष्ठान, मातंग साहित्य परिषद और रणरागिनी सेवाभावी संस्था शामिल हैं। महाराष्ट्र भर में संघ के सभी चार 'प्रांत' या क्षेत्रीय विभाग - कोंकण (मुंबई और गोवा सहित), देवगिरि (मराठवाड़ा), पश्चिम (पश्चिमी) महाराष्ट्र (जिसमें नासिक और उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्से शामिल हैं), और विदर्भ (जहां आरएसएस का मुख्यालय है) - अभियान में शामिल हैं, शाखा स्तर पर बैठकें आयोजित कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अभियान का एक मुख्य आकर्षण धुले लोकसभा और मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट के नतीजों का उदाहरण देना है। यह संघ द्वारा 'मालेगांव मॉडल' कहे जाने वाले मॉडल का संदर्भ देता है, जिसके अनुसार, संघ के अनुसार, इससे 'विभाजित' हिंदू समुदाय को चोट पहुंची है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएसएस आधिकारिक तौर पर एक संगठन के रूप में अभियान को स्वीकार नहीं कर रहा है, लेकिन इसे केवल "स्वयंसेवकों द्वारा एक पहल" कह रहा है। 

ऐसे में महाराष्ट्र चुनाव का मोर्चा संघ ने संभाल लिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव न केवल बीजेपी बल्कि संघ के लिए भी बेहद अहम है। क्योंकि महाराष्ट्र के नागपुर में संघ का मुख्यालय है। संघ पूरे राज्य में लगभग पचास हजार स्थानों पर छोटी-बड़ी बैठक करेगा लोगों से जुड़ेगा। इन बैठकों में सैकड़ों लोग शामिल होंगे। 

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024महाराष्ट्रMaharashtra BJPएकनाथ शिंदेआरएसएसRashtriya Swayamsevak Sangh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra: संजय राउत ने प्रफुल्ल पटेल पर केंद्र में मंत्री पद के लिए शरद पवार की एनसीपी को तोड़ने का लगाया आरोप

कारोबारIndian Economy: पीएम मोदी के नेतृत्व में इकोनॉमी तेजी से बूम?, सीएम फडणवीस बोले-महाराष्ट्र भी हिस्सा बने और 2028 तक 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था...

क्राइम अलर्टMumbai Bus Driver: ड्यूटी के समय शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, कुर्ला दुर्घटना के कुछ दिनों बाद वीडियो वायरल

कारोबारZomato GST Notice: 803.4 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस?, खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले मंच जोमैटो पर भारी जुर्माना

भारतMaharashtra Cabinet expansion: डेट फाइनल, 14 दिसंबर को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार?, अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष करेंगे फाइनल

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: कथित पेपर लीक के कारण परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थी को पटना डीएम ने मारा थप्पड़

भारतMahakumbh 2025: महाकुंभ मेला एकता का महायज्ञ?, पीएम मोदी बोले-प्रयागराज की धरती पर रचेगा नया इतिहास, देखें वीडियो

भारतAllu Arjun Arrested Updates: 14 दिन की न्यायिक हिरासत?, अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट से झटका, घर पर फैंस उमड़े

भारतRajya Sabha bypoll 2024: हरियाणा से निर्विरोध निर्वाचित?, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा राज्यसभा उपचुनाव जीतीं

भारतVIDEO Patna DM: डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारा?, वीडियो तेजी से वायरल