महाराष्ट्र संकट: बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने 2 बजे बुलाई अहम बैठक, होटल में आज करेंगे आगे की रणनीति पर चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 27, 2022 11:42 AM2022-06-27T11:42:20+5:302022-06-27T12:00:13+5:30

महाराष्ट्र संकट: इन सब के बीच आज शिवसेना ने भी आज मुंबई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा की पार्टी आगे क्या इन बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Maharashtra crisis rebel leader head Eknath Shinde called important meeting 2pm today will discuss strategy ahead hotel | महाराष्ट्र संकट: बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने 2 बजे बुलाई अहम बैठक, होटल में आज करेंगे आगे की रणनीति पर चर्चा

महाराष्ट्र संकट: बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने 2 बजे बुलाई अहम बैठक, होटल में आज करेंगे आगे की रणनीति पर चर्चा

Highlightsबागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में यह चर्चा की जाएगी कि उनकी आगे की रणनीति क्या होगी। उधर महाराष्ट्र में सियासी संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है।

Maharashtra: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आज दोपहर दो बजे बैठक बुलाई है। सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी के होटल में बैठक बुलाई है जिसमें वे आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं इस बीच आज शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है जिसमें इन बागी नेताओं पर आगे क्या स्टैंड लिया जाएगा इस पर चर्चा की जाए गी। अब से कुछ देर में एकनाथ शिंदे द्वारा की गई याचिका पर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवई होगी। 


शिवसेना ने लगाया भाजपा पर आरोप

महाराष्ट्र के शिवेसना के बागी विधायकों को केंद्र की ओर से 'वाई प्लस' सुरक्षा दिए जाने के बाद सोमवार को पार्टी ने दावा किया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही यह सब ''तमाशा'' कर रही है। शिवेसना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले पार्टी के बागी विधायकों पर आरोप लगाया गया है कि वे 50-50 करोड़ रुपये में ''बिक'' गए हैं। 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने रविवार को शिवसेना के कम से कम 15 विद्रोही विधायकों को सीआरपीएफ कमांडो के घेरे वाली 'वाई प्लस' सुरक्षा प्रदान की। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि जिन विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उनमें रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवाने, प्रकाश सुर्वे और 10 अन्य विधायक शामिल हैं। अधिकारियों ने आगे यह भी कहा था कि महाराष्ट्र में रह रहे उनके परिवारों को भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 

Web Title: Maharashtra crisis rebel leader head Eknath Shinde called important meeting 2pm today will discuss strategy ahead hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे