लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में सीएम का सस्पेंस आज खत्म? फड़नवीस के नाम पर अड़ी बीजेपी, बिहार फॉर्मूले से किया इनकार

By रुस्तम राणा | Updated: November 27, 2024 07:43 IST

महाराष्ट्र में आज सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री की स्थिति के बारे में स्पष्टता मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक सामने आ जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने संकेत दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार के फार्मूले को दोहराने का कोई सवाल ही नहीं शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बिहार में लागू मॉडल महाराष्ट्र के लिए सही नहीं हैउन्होंने कहा, महाराष्ट्र में, शिवसेना के साथ ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था

मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? हालांकि खबर है कि आज बुधवार को सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। महायुति के नेतृत्व वाली भाजपा अपने नेता देवेंद्र फड़नवीस के नाम पर अड़ी हुई है। जबकि शिंदे गुट की सेना चाहती है कि फिर से मुख्यमंत्री का ताज एकनाथ शिंदे के सिर पर सजे। 

वहीं भाजपा ने संकेत दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार के फार्मूले को दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है। सीएम के सस्पेंस के बीच मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवैधानिक बाध्यता के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, "सबसे पहले, नीतीश कुमार को सीएम बनाने की घोषणा चुनाव से पहले की गई थी। महाराष्ट्र में, शिवसेना के साथ ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था। दूसरे, हमने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन किया ताकि भाजपा राज्य में पैठ बना सके, जो नहीं हुआ। इसलिए महाराष्ट्र में इसे दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है।" 

शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बिहार में लागू मॉडल महाराष्ट्र के लिए सही नहीं है। "महाराष्ट्र में, ऐसी प्रतिबद्धता का कोई कारण नहीं है क्योंकि हमारे पास एक मजबूत संगठनात्मक आधार और नेतृत्व है। सबसे ऊपर, पार्टी ने चुनावों के बाद एकनाथ शिंदे को सीएम के रूप में जारी रखने की कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। इसके विपरीत, शीर्ष नेतृत्व ने पूरे चुनावों में कहा कि सीएम पर फैसला चुनावी नतीजों पर आधारित होगा।"

कुछ भाजपा नेताओं ने कहा कि शिवसेना नेताओं द्वारा शिंदे को पद का दावा करने के लिए दबाव डालना केंद्रीय नेतृत्व को रास नहीं आया। यह बात पार्टी को बता दी गई, जिसके बाद मंगलवार सुबह वर्षा में शिवसेना नेताओं द्वारा आयोजित शक्ति प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया। एक वरिष्ठ शिवसेना नेता ने कहा, "भाजपा ने शिंदे को बता दिया है कि सीएम का पद पार्टी के पास ही रहेगा।"

महाराष्ट्र के सीएम के नाम की घोषणा आज होगी

शिवसेना प्रवक्ता संजय शिरसाट ने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री की स्थिति के बारे में स्पष्टता मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक सामने आ जाएगी, जिसके बाद शिंदे, फड़नवीस और पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने शिरसाट के हवाले से कहा, "तीनों नेता शाम को मिलेंगे और उचित निर्णय लेंगे, जिसे बाद में मीडिया को सूचित किया जाएगा।" इससे पहले मंगलवार को शिरसाट ने कहा था कि चूंकि विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़े गए थे, इसलिए लोगों में आम धारणा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के संबंध में भाजपा के शीर्ष नेताओं के रुख के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

टॅग्स :देवेंद्र फड़नवीसमहाराष्ट्रएकनाथ शिंदेBJPशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की