महाराष्ट्र निकाय चुनावः बाबासाहेब आंबेडकर के पोते आनंदराज के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन सेना और एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना में गठबंधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 16:23 IST2025-07-16T16:22:45+5:302025-07-16T16:23:57+5:30

Maharashtra civic elections: हमें आगामी चुनाव के लिए आनंदराज आंबेडकर और रिपब्लिकन सेना के साथ हाथ मिलाने पर गर्व है। यह साझेदारी साझा मूल्यों और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित है।

Maharashtra civic elections Alliance Republican Sena led Dr Babasaheb Ambedkar's grandson Anandraj Ambedkar Shiv Sena headed by Eknath Shinde | महाराष्ट्र निकाय चुनावः बाबासाहेब आंबेडकर के पोते आनंदराज के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन सेना और एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना में गठबंधन

file photo

Highlightsहाशिए पर पड़े लोगों की मुखर आवाज सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।दलितों और आम लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगी।प्रकाश आंबेडकर के छोटे भाई आनंदराज आंबेडकर ने गठबंधन का स्वागत किया।

मुंबईः महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाली शिवसेना ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पोते आनंदराज आंबेडकर के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन सेना के साथ बुधवार को गठबंधन की घोषणा की। इस कदम से मुंबई समेत शहरी केंद्रों में दलित मतों के एकजुट होने की उम्मीद है। शिंदे ने यहां प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हमें आगामी चुनाव के लिए आनंदराज आंबेडकर और रिपब्लिकन सेना के साथ हाथ मिलाने पर गर्व है। यह साझेदारी साझा मूल्यों और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित है।

हम साथ मिलकर समावेशी विकास और हाशिए पर पड़े लोगों की मुखर आवाज सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।’’ इस गठबंधन से मुंबई और अन्य शहरों में नगर निकायों के साथ-साथ जिला परिषदों के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। यह घटनाक्रम उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे के फिर से साथ आने और मराठी वोटों की संभावित लामबंदी के बीच हुआ है।

वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के छोटे भाई आनंदराज आंबेडकर ने गठबंधन का स्वागत किया। उन्होंने कहा,‘‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारा मानना है कि यह साझेदारी एक ऐसा नया राजनीतिक विकल्प तैयार करेगी जो दलितों और आम लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगी।’’

आनंदराज आंबेडकर ने दशकों पहले चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने अमरावती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए थे। रिपब्लिकन सेना का प्रभाव मुख्यतः महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में है।

Web Title: Maharashtra civic elections Alliance Republican Sena led Dr Babasaheb Ambedkar's grandson Anandraj Ambedkar Shiv Sena headed by Eknath Shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे