महाराष्ट्र सीआईडी ने वसूली मामले की जांच के सिलसिले में परमबीर सिंह को उसके सामने पेश होने को कहा

By भाषा | Published: November 27, 2021 03:54 PM2021-11-27T15:54:25+5:302021-11-27T15:54:25+5:30

Maharashtra CID asks Parambir Singh to appear before it in connection with the investigation of the recovery case | महाराष्ट्र सीआईडी ने वसूली मामले की जांच के सिलसिले में परमबीर सिंह को उसके सामने पेश होने को कहा

महाराष्ट्र सीआईडी ने वसूली मामले की जांच के सिलसिले में परमबीर सिंह को उसके सामने पेश होने को कहा

मुंबई, 27 नवंबर महाराष्ट्र के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को उनके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के दो मामलों के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए अगले सप्ताह उसके सामने पेश होने को कहा है। इन दोनों मामलों की महाराष्ट्र सीआईडी जांच कर रही है। अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीआईडी ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी को नोटिस जारी कर पेश होने को कहा है। अधिकारी ने बताया कि बहुत संभव है कि सिंह सीआईडी के समक्ष उसके नवी मुंबई के बेलापुर कार्यालय में उपस्थित हों।

एजेंसी दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने और ठाणे के कोपरी पुलिस थाने में सिंह के खिलाफ वसूली के दर्ज दो मामलों की जांच कर रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सीआईडी इस मामले में सिंह की भूमिका को जानना चाहती है। इसलिए उनसे पेश होने को कहा गया है। उनसे पूछने के लिए प्रश्नावली भी तैयार की गई है।’’

गौरतलब है कि इससे पहले सीआईडी ने मरीन ड्राइव थाने में दर्ज मामले में निरीक्षक नंद कुमार गोपाले और आशा कोर्के को गिरफ्तार किया था। चंडीगढ़ से बृहस्पतिवार को मुंबई आए सिंह मुंबई अपराध शाखा के समक्ष उपस्थित हुए जबकि अगले दिन उनसे ठाणे नगर पुलिस ने पूछताछ की। सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र में वसूली के पांच मामले दर्ज हैं। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें गिरफ्तारी से अस्थायी संरक्षण दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra CID asks Parambir Singh to appear before it in connection with the investigation of the recovery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे