लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Chunav 2024: नांदेड़ उत्तर सीट पर 33 उम्मीदवार देख मतदाता परेशान?, किसे करें वोट, शहादा सीट पर केवल 3 प्रत्याशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2024 20:46 IST

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में 30 अक्टूबर को अद्यतन की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,70,25,119 मतदाता हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे 22,22,704 मतदाता 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं।5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं शामिल हैं।6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता (सर्विस वोटर) हैं।

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत नांदेड़ उत्तर सीट पर सबसे अधिक 33 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जबकि नंदुरबार जिले की शहादा सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार मैदान पर हैं और यहां 20 नवंबर को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को अद्यतन मतदाता सूची का हवाला देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 मतदाता 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। महाराष्ट्र में 30 अक्टूबर को अद्यतन की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,70,25,119 मतदाता हैं।

 जिनमें 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं शामिल हैं। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. चोकलिंगम ने बताया कि राज्य में 6,101 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाता, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता (सर्विस वोटर) हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग मुंबई, ठाणे और पुणे में ऊंची इमारतों और आवासीय परिसरों में 1,181 मतदान केंद्र स्थापित करेगा।

सीईओ ने बताया कि इसी प्रकार मलिन बस्तियों में 210 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में ईवीएम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं और 1,00,186 मतदान केंद्रों के लिए 2,21,600 बैलेट यूनिट, 1,21,886 कंट्रोल यूनिट तथा 1,32,094 वीवीपैट हैं। सीईओ ने बताया कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 142 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक और 71 व्यय पर्यवेक्षक हैं।

राज्य में चुनाव के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी। महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर से चार नवंबर तक नकदी समेत 252 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गईं। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई थी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय के दौरान 63.47 करोड़ रुपये नकदी, 33.73 करोड़ रुपये की शराब, 32.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 83.12 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं और (मतदाताओं को प्रलोभन से जुड़ीं) 36.62 रुपये की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई हैं।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024विधानसभा चुनावBJPएकनाथ शिंदेमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की