महाराष्ट्र: आंबेडकर की विरूपित तस्वीर फेसबुक पर डालने को लेकर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 11, 2021 23:21 IST2021-09-11T23:21:42+5:302021-09-11T23:21:42+5:30

महाराष्ट्र: आंबेडकर की विरूपित तस्वीर फेसबुक पर डालने को लेकर व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
ठाणे (महाराष्ट्र), 11 सितंबर डॉ भीमराव आंबेडकर की एक विरूपित तस्वीर कथित तौर पर फेसबुक पर डालने को लेकर शहर के वर्तक नगर इलाके में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वर्तक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के एक शिक्षक की शिकायत के आधार पर व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो उपासना स्थल को या लोगों के एक वर्ग द्वारा पवित्र माने जाने वाले किसी वस्तु को नष्ट करने व क्षति पहुंचाने से संबद्ध है।
उन्होंने बताया कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।