Coronavirus: मुंबई समेत अन्य शहरों में तैनात की जा रहीं सीएपीएफ की कंपनियां
By भाषा | Updated: May 17, 2020 05:47 IST2020-05-17T05:47:56+5:302020-05-17T05:47:56+5:30
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ''सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं। मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके।''

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
Highlightsराज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ''सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं...
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियां तैनात की गई हैं।
राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था।
देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ''सीएपीएफ की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं। मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके।''