महाराष्ट्र: मराठवाड़ा में 16-21 अगस्त के बीच ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालेगी भाजपा
By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:49 IST2021-08-15T15:49:19+5:302021-08-15T15:49:19+5:30

महाराष्ट्र: मराठवाड़ा में 16-21 अगस्त के बीच ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालेगी भाजपा
औरंगाबाद, 15 अगस्त भाजपा सोमवार से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेगी, जिसमें शामिल नेता एवं कार्यकर्ता छह जिलों में 650 किलोमीटर की यात्रा के दौरान लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे और उन्हें केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे।
भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि मार्च परली से शुरू होगा और 16 से 21 अगस्त के बीच यह गंगाखेड़, नांदेड़, परभणी, सेलू, जालना और औरंगाबाद जैसे क्षेत्रों में जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मार्च में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे और भगत कराड शामिल होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।