Maharashtra Election 2024: अब तक 71 प्रत्याशी घोषित?, भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव से स्वाति वाकेकर, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 26, 2024 12:16 IST2024-10-26T12:03:15+5:302024-10-26T12:16:29+5:30
Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।

file photo
Maharashtra Chunav 2024: कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब तक 71 प्रत्याशी को टिकट दिया गया है। दूसरी सूची में पार्टी ने राजेश तुकाराम मानवटकर को भुसावल से टिकट दिया है। महेश गंगाने और शेखर प्रमोदबाबू शेंडे समेत वरिष्ठ नेताओं पर भरोसा जताया है। कांग्रेस की दूसरी सूची महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/77t2qN3KR3
— Congress (@INCIndia) October 26, 2024
Maharashtra Assembly polls 2024: दूसरी सूची में उम्मीदवार
भुसावल (एससी)--राजेश तुकाराम मानवटकर
जलगांव (जामोद)-- स्वाति संदीप वाकेकर
अकोट--महेश गंगाणे
वर्धा-- शेखर प्रमोदबाबू शेंडे
सावनेर--अनुजा सुनील केदार
नागपुर दक्षिण-- गिरीश कृष्णराव पांडव
कामठी--सुरेश यादवराव भोयर
भंडारा (एससी)--पूजा गणेश थवकर
अर्जुनी-मोरगांव (एससी)-- दलीप वामन बंसोड़
आमगांव (एसटी)-- राजकुमार लोटुजी पुरम
रालेगांव-- वसंत चिंदुजी पुरके
यवतमाल-- बालासाहेब शंकरराव मंगुलकर
अरनी (एसटी)--जितेंद्र शिवाजीराव मोघे
उमरखेड़ (एससी)-- साहेबराव दत्तराव कांबले
जालना-- कालियास किसनराव गोर्तंत्याल
औरंगाबाद पूर्व-- मधुकर कृष्णराव देशमुख
वसई--विजय गोविंद पाटिल
कांदिवली पूर्व-- कालू बधेलिया
चारकोप--यशवंत जयप्रकाश सिंह सायन
कोलीवाडा--गणेश कुमार यादव
श्रीरामपुर (एससी)--हेमंत ओगाले
निलंगा--अभयकुमार सतीशराव सालुंखे
शिरोल-- गणपतराव अप्पासाहेब पाटिल
जिसमें उन्होंने कहा था कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का अंतिम सीट-बंटवारे का फॉर्मूला शुक्रवार तक घोषित किया जाएगा। पार्टी ने जलगांव से स्वाति वाकेकर, वर्धा से शेखर शिंदे, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव और यवतमाल से मांगूलकर को टिकट दिया है। वसई से विजय गोविंद पाटिल, सियोन कोलीवाडा से गणेश कुमार यादव और श्रीरामपुर से हेमंत ओगले को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के एक दिन बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सीईसी की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा था कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) एकजुट है और सीट के तालमेल को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
पार्टी उम्मीदवारों की तीसरी सूची शनिवार को जारी होने की संभावना है। पहली सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे।
कई दिनों के गतिरोध के बाद महा विकास आघाडी ने बुधवार को 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले की घोषणा की थी। इसके तहत शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।