Maharashtra Assembly Elections 2024: मुंबई के वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ेंगे महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय पांडे, इस दल से लड़ने का फैसला किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2024 17:09 IST2024-07-27T17:08:05+5:302024-07-27T17:09:03+5:30

Maharashtra Assembly Elections 2024: कथित फोन टैपिंग मामले में सितंबर 2022 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

Maharashtra Assembly Elections 2024 Former Director General of Police Sanjay Pandey contest from Mumbai's Versova seat decided contest from this party | Maharashtra Assembly Elections 2024: मुंबई के वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ेंगे महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय पांडे, इस दल से लड़ने का फैसला किया

file photo

Highlightsपिछले कई वर्षों से रह रहा हूं और सभी वर्गों से समर्थन का स्वागत है।किसी भी राजनीतिक दल से संपर्क नहीं किया है।पंजीकरण कराने की प्रक्रिया जारी है।

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव मुंबई के वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे। पांडे ने कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। पांडे ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से सक्रिय राजनीति में आने के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन इस बार यह तय है कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मैंने उस निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जहां मैं पिछले कई वर्षों से रह रहा हूं और सभी वर्गों से समर्थन का स्वागत है।’’

पांडे मुंबई के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल से संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह अपना खुद का राजनीतिक दल बनाएंगे और इसका पंजीकरण कराने की प्रक्रिया जारी है। पांडे को कथित फोन टैपिंग मामले में सितंबर 2022 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी।

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2024 Former Director General of Police Sanjay Pandey contest from Mumbai's Versova seat decided contest from this party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे