Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की?, साकोली से नाना पटोले, कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण को टिकट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 22:41 IST2024-10-24T22:41:23+5:302024-10-24T22:41:55+5:30
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

file photo
Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पटोले को उनके वर्तमान क्षेत्र साकोली से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को भी उनकी मौजूदा सीट कराड दक्षिण से उम्मीदवार घोषित किया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वेडेट्टिवार को ब्रह्मपुरी, पूर्व मंत्री अमित देशमुख को लातूर शहर और असलम शेख को मलाड पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष समीर भुजबल ने बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी और घोषणा की कि वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में नासिक की नांदगांव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। नासिक की नांदगांव सीट महायुति गठबंधन के घटक दलों के बीच हुए समझौते के तहत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को आवंटित की गई है।
समीर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह नांदगांव से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन शिवसेना ने अपने मौजूदा विधायक सुहास कांडे को मैदान में उतारा है। समीर ने कहा कि चूंकि वह गठबंधन धर्म को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे, इसलिए चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ना ही समझदारी भरा फैसला था।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं। नासिक के पूर्व सांसद ने कहा कि वह 28 अक्टूबर को नांदगांव से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। समीर के चाचा और राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल अपने गढ़ येवला से चुनाव लड़ रहे हैं।
बारामती सीट पर होगा ‘चाचा बनाम भतीजे’ का मुकाबला, राकांपा (एसपी) ने दिया युगेंद्र पवार को टिकट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें बारामती सीट से युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है। युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देंगे। पिछले साल अपने चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष बने अजित पवार पुणे जिले के बारामती विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं। उनकी पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि अजित अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगे।
युगेंद्र (32) अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। राकांपा (एसपी) की सूची में शामिल अन्य लोगों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र आव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) का नाम शामिल हैं। रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
पवार परिवार के पारंपरिक गढ़ बारामती में हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सुले बारामती सीट से सांसद हैं । वह शरद पवार की बेटी और अजित की (चचेरी) बहन हैं।
सुले ने 1.50 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की। जयंत पाटिल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राकांपा (एसपी) उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बारामती के लोगों की मांग पर युगेंद्र को उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। पाटिल ने कहा, “मैंने स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
उनके अनुसार, युगेंद्र एक नया चेहरा हैं और सभी को साथ लेकर चल सकते हैं। हमें लगा कि वह हमारी तरफ से सबसे अच्छा विकल्प होंगे। जिस तरह से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, इस बार परिणाम अलग होंगे।” टिकट दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए युगेंद्र पवार ने कहा कि वह पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के आभारी हैं कि उन पर भरोसा जताया गया। युगेंद्र ने कहा कि वह पूरी निष्ठा से काम करेंगे।