Maharashtra Election Results 2019: आज राज्य में 269 स्थानों पर होगी मतगणना, 25 हजार सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनाती
By भाषा | Updated: October 24, 2019 05:52 IST2019-10-24T05:52:54+5:302019-10-24T05:52:54+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी। सोमवार को 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

File Photo
महाराष्ट्र में सोमवार को हुए विधानसभा चुनाव और सतारा लोकसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू होगी। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के आसानी से सत्ता हासिल करने की संभावना प्रकट की गयी है। एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है।
पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी। सोमवार को 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
सबसे ज्यादा कोल्हापुर की करवीर सीट पर 83.93 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में 40.11 प्रतिशत मतदान हुआ । सोमवार को सतारा लोकसभा क्षेत्र का भी उपचुनाव हुआ । यहां पर 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ था।
महाराष्ट्र में किन पार्टियों के बीच है मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्य रूप से बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी जैसी पार्टियां रेस में हैं। यहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुकाबला है। 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने शिवसेना के साथ चुनाव बाद गठबंधन करके देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।
2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पार्टियों का प्रदर्शन
बीजेपी-122
शिवसेना-63
कांग्रेस-42
एनसीपी-41
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजा का लाइव अपडेट्स
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के लिए आप lokmatnews.in पर आ सकते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल पर हमारे ऐप lokmat के जरिए भी इन चुनाव नतीजों का लाइव अपडेट हासिल कर सकते हैं।