महाराष्ट्र चुनाव: विधायक के दोस्त के फ्लैट से 53 लाख कैश बरामद,  आयकर विभाग  और चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

By भाषा | Published: October 19, 2019 08:24 PM2019-10-19T20:24:18+5:302019-10-19T20:24:18+5:30

सरकारी अन्नाभाऊ साठे विकास निगम (एएसडीसी) में 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता के मामले में गिरफ्तार मोहोल से राकांपा विधायक रमेश कदम बिना अनुमति के शुक्रवार शाम पहरेदारी करने वाले पुलिस दल के साथ फ्लैट में गए थे।

Maharashtra assembly Election: 53 lakh cash recovered from MLA's friend's flat, Income Tax Department and Election Commission started investigation | महाराष्ट्र चुनाव: विधायक के दोस्त के फ्लैट से 53 लाख कैश बरामद,  आयकर विभाग  और चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

महाराष्ट्र चुनाव: विधायक के दोस्त के फ्लैट से 53 लाख कैश बरामद,  आयकर विभाग  और चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

Highlightsअतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप शिंदे ने शनिवार को कहा, ‘‘ठाणे पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कदम को अनधिकृत तौर पर ले जाने वाले पहरा दल पर कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने से ठीक एक दिन पहले एक दागी विधायक के दोस्त के फ्लैट से 53 लाख रुपये नकदी बरामदगी की जांच आयकर विभाग और चुनाव आयोग ने शनिवार को शुरू कर दी। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।

सरकारी अन्नाभाऊ साठे विकास निगम (एएसडीसी) में 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता के मामले में गिरफ्तार मोहोल से राकांपा विधायक रमेश कदम बिना अनुमति के शुक्रवार शाम पहरेदारी करने वाले पुलिस दल के साथ फ्लैट में गए थे।

मुंबई के जे जे अस्पताल में चिकित्सा जांच के बाद ठाणे केंद्रीय जेल लौटते वक्त शुक्रवार को कदम ने पहरा के लिए साथ में चल रहे पुलिस दल को अपने दोस्त राजू खड़े से जुड़े फ्लैट ले चलने को कहा। गुप्त सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस के एक दल ने फ्लैट पर छापा मारा जहां कदम, पहरे और उनकी रक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पाए गए। वहां पर 53.46 लाख रुपये की बरामदगी के बाद जांच शुरू की गयी।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप शिंदे ने शनिवार को कहा, ‘‘ठाणे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस और चुनाव आयोग के दल ने फ्लैट को सील कर दिया है। आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गयी है ।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कदम को अनधिकृत तौर पर ले जाने वाले पहरा दल पर कार्रवाई की जाएगी। कदम सोलापुर जिले के मोहोल निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मुकाबले में हैं।

Web Title: Maharashtra assembly Election: 53 lakh cash recovered from MLA's friend's flat, Income Tax Department and Election Commission started investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे