महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की , असम कर रहा विचार

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:42 IST2021-06-03T23:42:27+5:302021-06-03T23:42:27+5:30

Maharashtra and Uttar Pradesh cancel 12th board exams, Assam is considering | महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की , असम कर रहा विचार

महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की , असम कर रहा विचार

नयी दिल्ली, तीन जून महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश बृहस्पतिवार को उन राज्यों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा निरस्त कर दी है।

वहीं असम सरकार ने कहा कि वह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा विद्यार्थियों के मूल्यांकन हेतु पद्धति की घोषणा किए जाने के बाद इस मामले में फैसला लेगी।

महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वाडेट्टिवार ने घोषणा की कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हालात की वजह से इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा निरस्त की जाती है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फैसले की जानकारी दी।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा कराने पर फैसला सीबीएसई द्वारा मूल्यांकन पद्धति की घोषणा किए जाने के बाद लिया जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्र ने कोविड-19 महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था, जिसके बाद हरियाणा, गोवा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड ने भी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा इस साल नहीं कराने का फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra and Uttar Pradesh cancel 12th board exams, Assam is considering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे