पीएम मोदी और शाह आज शाम पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय, हरियाणा-महाराष्ट्र के नतीजों पर कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

By विनीत कुमार | Published: October 24, 2019 04:09 PM2019-10-24T16:09:29+5:302019-10-24T16:10:32+5:30

हरियाणा में बीजेपी ने 75 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया था। हालांकि, अब बीजेपी के लिए बहुत का आंकड़ा पार कर पाना भी मुश्किल लग रहा है। हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है लेकिन बीजेपी 39 से 40 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

Maharashtra and Haryana Election Results PM Narendra modi and Amit shah may visit BJP Delhi headquarter | पीएम मोदी और शाह आज शाम पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय, हरियाणा-महाराष्ट्र के नतीजों पर कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी और अमित शाह पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी और अमित शाह गुरुवार शाम पहुंच सकते हैं बीजेपी मुख्यालय हरियाणा में बीजेपी की उम्मीदों को लगा है झटका, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की वापसी

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह गुरुवार शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शाम 5 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

माना जा रहा है कि बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा में उम्मीद से बेहद खराब प्रदर्शन पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी संभव है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी दिल्ली बुलाया गया है। ऐसे में संभव है कि बीजेपी मुख्यालय में खट्टर से पीएम मोदी और शाह मुलाकात कर सकते हैं। 

हरियाणा में फंसा पेंच

हरियाणा में बीजेपी ने 75 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया था। हालांकि, अब बीजेपी के लिए बहुत का आंकड़ा पार कर पाना भी मुश्किल लग रहा है। हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है लेकिन बीजेपी 39 से 40 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।



 

खबर लिखे जाने तक बीजेपी 13 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 25 पर आगे है। वहीं, कांग्रेस ने भी 10 सीट जीते हैं और 23 पर आगे है। दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और 5 पर पार्टी आगे है। निर्दलीय के खाते में भी 7 सीटें जा रही हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को बहुमत

महाराष्ट्र में जरूर बीजेपी के लिए राहत की खबर है। यहां बीजेपी 19 सीटें जीत चुकी है और 80 पर आगे है। वहीं, गठबंधन वाली शिवसेना 14 सीटें जीत चुकी है। पार्टी 43 सीटों पर आगे भी चल रही है। इस लिहाज से ये गठबंधन बहुमत के आंकड़े 145 को पार करता नजर आ रहा है। यहां एनसीपी 45 सीटों पर आगे है और 10 में जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस 31 सीटों पर आगे है। 13 सीटों पर कांग्रेस जीत भी हासिल कर चुकी है।

Web Title: Maharashtra and Haryana Election Results PM Narendra modi and Amit shah may visit BJP Delhi headquarter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे