महाराष्ट्र: ठाणे जिले में नाबालिग के यौन उत्पीड़न तथा पिटाई करने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 19, 2021 19:28 IST2021-11-19T19:28:31+5:302021-11-19T19:28:31+5:30

Maharashtra: Accused of sexual assault and beating of minor arrested in Thane district | महाराष्ट्र: ठाणे जिले में नाबालिग के यौन उत्पीड़न तथा पिटाई करने का आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ठाणे जिले में नाबालिग के यौन उत्पीड़न तथा पिटाई करने का आरोपी गिरफ्तार

ठाणे, 19 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने नाबालिग कर्मचारी के यौन उत्पीड़न तथा उसकी पिटाई करने के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जिले के अंबरनाथ कस्बे में मांस की दुकान का मालिक है।

अधिकारी ने कहा कि घटना 13 और 14 नवंबर की मध्यरात्रि को हुई जब आरोपी ने कथित रूप से नाबालिग का उत्पीड़न करते हुए अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। लड़का दुकान में काम करता है और वहीं रहता है। अगले दिन लड़के ने अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसने आरोपी से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि इससे नाराज होकर आरोपी ने लड़के को दीवार की ओर धक्का दे दिया, जिससे उसका चेहरा जख्मी हो गया।

अधिकारी ने कहा कि एक ग्राहक ने शिकायत दर्ज कराने में लड़के की मदद की, जिसके बाद शिवाजी नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 377 और 326 तथा यौन उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Accused of sexual assault and beating of minor arrested in Thane district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे