महाराष्ट्र : धार्मिक कार्यक्रम को लेकर 1011 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

By भाषा | Updated: April 4, 2021 17:43 IST2021-04-04T17:43:23+5:302021-04-04T17:43:23+5:30

Maharashtra: A case has been registered against 1011 people for religious program | महाराष्ट्र : धार्मिक कार्यक्रम को लेकर 1011 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

महाराष्ट्र : धार्मिक कार्यक्रम को लेकर 1011 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

बुलढाणा, चार अप्रैल महाराष्ट्र के बुलढाणा में पुलिस ने 1011 लोगों के विरूद्ध धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर कोविड-19 रोकथाम नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।

उपसंभागीय पुलिस अधिकारी रमेश बारकाते ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को यहां इन लोगों ने शैलानी बाबा के स्थल तक ‘संडाल यात्रा’ निकाली जबकि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ऐसे जमावड़ों की इजाजत नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक लगायी है।

अधिकारी ने बताया कि उसके बाद भी 1000 से अधिक लोगों ने शुक्रवार को यहां इस कार्यक्रम में भाग लिया। उनके अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और उसने लोगों से बार -बार वहां से घर चले जाने की अपील की लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।

बुलढाणा के तहसीलदार रूपेश खांडरे ने शनिवार को इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी ।

अधिकारी ने बताया कि यहां रायपुर थाने में पुरोहित समेत 1011 लोगों के विरूद्ध भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोविड-19 महामारी से पहले यहां इस वार्षिक यात्रा में लाखों लोग भाग लेने आते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A case has been registered against 1011 people for religious program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे