लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: चंद्रपुर में साल 2023 के जनवरी से जुलाई तक 73 किसानों ने की आत्महत्या

By भाषा | Published: August 27, 2023 12:55 PM

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इस साल जनवरी से जुलाई तक 73 किसानों ने आत्महत्या की है। इसमें सबसे चौंकाने और चिंता वाली बात यह है कि मृतकों के आंकड़ों में 13 किसानों ने बीते महीने में आत्महत्या की है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के चंद्रपुर में इस साल जनवरी से जुलाई तक 73 किसानों ने आत्महत्या की हैइसमें सबसे चिंता वाली बात यह है कि 13 किसानों ने बीते महीने में आत्महत्या की हैआंकड़ों के अनुसार साल 2001 से 2023 तक जिले में 1,148 किसानों ने अपनी जान दे दी है

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इस साल जनवरी से जुलाई तक 73 किसानों ने आत्महत्या की है। इसमें सबसे चौंकाने और चिंता वाली बात यह है कि मृतकों के आंकड़ों में 13 किसानों ने बीते महीने में आत्महत्या की है। चंद्रपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2001 से 2023 तक जिले में 1,148 किसानों ने अपनी जान दे दी है। जिनमें से 446 किसानों ने पिछले पांच वर्षों में अपनी जान दी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जिला कलेक्टर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की एक समिति ने साल 2001 और साल 2022 के बीच आत्महत्या करने वाले 745 किसानों को सरकारी मुआवजे के लिए पात्र और 329 मृत किसानों को अयोग्य घोषित किया था।

आंकड़ों के मुताबिक जिला प्रशासन ने मृत किसानों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था और दिसंबर 2022 से 48 मामले लंबित हैं।

चंद्रपुर कलेक्टरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को 1 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए 2006 में अद्यतन दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।"

किसानों द्वारा आत्महत्या के मामले में सरकार तय मानदंडों के आधार पर मुआवजा देती है। फसल की हानि, राष्ट्रीयकृत बैंकों/सहकारी बैंकों या मान्यता प्राप्त साहूकारों से ऋण चुकाने में असमर्थता और ऋण चुकाने में विफलता जैसे कारणों के लिए, किसानों के परिजन 1 लाख रुपये के मुआवजे के पात्र होंगे, जिसमें से 30,000 रुपये होंगे।

उन्हें सौंप दिया जाएगा, जबकि 2006 में जारी सरकारी संकल्प के अनुसार, शेष 70,000 रुपये की राशि पांच साल के लिए उनके खातों में जमा की जाएगी।

कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल जून-जुलाई में बाढ़ के कारण जिले के 64,379 किसानों की कुल 54,514.65 हेक्टेयर फसल क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने कहा कि जिले में बाढ़ से कुल 852 गांव प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, गोंडपिपरी तहसील में 12,571 हेक्टेयर भूमि पर सबसे अधिक फसल क्षति दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि विभाग ने जिले में फसल क्षति के लिए 44.63 करोड़ रुपये के मुआवजे का प्रस्ताव पहले ही भेज दिया है।

कृषि विभाग के अनुसार जिले में कुल 3,51,091 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत 1 रुपये (प्रीमियम) फसल बीमा लिया है, जिसमें ऋण लेने वाले 50,890 किसान और 3,00,201 गैर-ऋण लेने वाले किसान शामिल हैं। 

इसमें कहा गया है कि जिले में पीएमएफबीवाई के तहत कुल 3,28,155.26 हेक्टेयर फसल का बीमा किया गया है। अधिकारी ने कहा, राज्य सरकार फसल बीमा के लिए किसानों की ओर से बीमा कंपनी को 98,59,30,865.33 रुपये का प्रीमियम देगी जबकि केंद्र सरकार बीमा कंपनी को 45,05,15,938.23 रुपये का भुगतान करेगी।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 2022-23 में खरीफ और रबी सीजन के दौरान जिला सहकारी बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (राष्ट्रीयकृत) और ग्रामीण बैंकों से 98,177 किसानों को 87489.25 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया, जबकि सरकार द्वारा बैंकों को 129100 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था।

टॅग्स :किसान आत्महत्यामहाराष्ट्रचंद्रपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टPalghar Husband Murder Wife: घर में सो रहे पति 26 वर्षीय अजय रघुनाथ बोचल की कुल्हाड़ी मारकर पत्नी ने की हत्या, आरोपी ने पुलिस से कहा- चरित्र पर संदेह करता था, कई आदमी से नाम जोड़ता

भारतअमिताभ श्रीवास्तव का ब्लॉग: अब आर या पार के मुहाने पर पहुंचा चुनाव

क्राइम अलर्टChhatrapati Sambhajinagar News: पुलिसकर्मी का घर नहीं बिजनेसमैन का बंगला!, भ्रष्टाचार आरोपी पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े के घर से 1.08 करोड़ रुपये नकद और 72 लाख रुपये का सोना जब्त

ज़रा हटकेPakistan Geeta Class 8 exam: वर्ष 2015 में पाकिस्तान से लौटीं, आठवीं की परीक्षा में बैठने जा रहीं 33 वर्षीय मूक-बधिर गीता, ऐसे रचेंगी कारनामा

क्राइम अलर्टमुंबई में चोरों का कारनामा; पुलिस होने का दावा कर कैफे मालिक से लूटे 25 लाख, 4 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब