महाराष्ट्र में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,318

By संदीप दाहिमा | Updated: June 21, 2025 20:58 IST2025-06-21T20:57:13+5:302025-06-21T20:58:03+5:30

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल जनवरी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,318 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

Maharashtra 37 New Coronavirus Cases Reported total number of cases 2318 | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,318

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,318

Highlightsमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,318

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल जनवरी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,318 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में बृहस्पतिवार के बाद से कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में से मुंबई में 19, पुणे में सात, नागपुर में पांच, ठाणे शहर में दो जबकि पनवेल, सांगली शहर तथा जिले के ग्रामीण भागों और अकोला शहर में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस साल जनवरी से अब तक राज्य भर में कोविड-19 की 25,199 जांच की हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 1,962 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 32 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जिनमें से 31 को अन्य बीमारियां भी थीं जबकि एक मरीज अन्य बीमारी से पीड़ित था।

Web Title: Maharashtra 37 New Coronavirus Cases Reported total number of cases 2318

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे