महाराष्ट्र : ठाणे के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 15 बगुलों की मौत
By भाषा | Updated: January 6, 2021 19:44 IST2021-01-06T19:44:35+5:302021-01-06T19:44:35+5:30

महाराष्ट्र : ठाणे के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 15 बगुलों की मौत
ठाणे, छह जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित हाउसिंग कॉप्लेक्स में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 15 बगुले मृत पाए गए। नगर निकाय के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि दोपहर तकरीबन 3:24 बजे घोडबंदर रोड के वाघबिल इलाके में स्थित विजय वर्तिका हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में पक्षी मृत मिले।
अधिकारी ने बताया कि मृत पक्षियों के अवशेषों को मुंबई के पशु चिकित्सालय में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए भेजा गया है।
टीएमसी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.क्षमा शिरोडकर नारे से तमाम कोशिशों के बावजूद संपर्क नहीं हो सका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।