Mahakumbh 2025 Traffic Jam: 300 किमी लंबा ट्रैफिक जाम?, प्रयागराज, काशी और अयोध्या में बुरा हाल!, श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 10, 2025 18:19 IST2025-02-10T18:13:59+5:302025-02-10T18:19:33+5:30
Mahakumbh 2025 Traffic Jam: पुलिस को रविवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहनों को रोकना पड़ा, जिससे कई घंटों की देरी हुई।

file photo
Mahakumbh 2025 Traffic Jam: महाकुंभ नगर में जाम ही जाम। करोड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया है। 300 किलोमीटर सड़क पर जाम है। महाकुंभ मेले की ओर जाने वाली सड़कों को विशाल पार्किंग स्थल में बदल दिया है। रविवार को लाखों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। श्रद्धालु दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक सभा में शामिल होना चाहते थे। पवित्र स्थल से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपनी कारों में फंसा हुआ पाया। रिपोर्टों के मुताबिक ट्रैफिक जाम 200-300 किलोमीटर तक फैल गया है। पुलिस को रविवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहनों को रोकना पड़ा, जिससे कई घंटों की देरी हुई।
WATCH | महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कई किमी चलना पड़ रहा पैदल, पूरे शहर में लगा जाम @Sheerin_sherry@vivekraijourno@moinallahabad#Mahakumbh#Kumbh2025#Traffic#Prayagraj#Varanasipic.twitter.com/rqq7b3wGCd
— ABP News (@ABPNews) February 10, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees take a holy dip as #MahaKumbh2025 in Prayagraj continues. Visuals from Triveni Sangam.
As per UP Information Department, till 6th February, more than 39.74 crore devotees took a holy dip. pic.twitter.com/CZGSxXsqhB— ANI (@ANI) February 7, 2025
महाकुंभ नगर की ओर जाने वाली सारी सड़कें जाम, काशी और अयोध्या में भी मुश्किल हालात
महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने और भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नयी व्यवस्थाएं की हैं। कई क्षेत्रों में व्यापक जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या में दर्शन करने के लिये कूच कर रहे हैं।
इससे इन दोनों नगरों की भी यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है। प्रयागराज के सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले से निकलने वाली ज्यादातर भीड़ काशी और अयोध्या वाले मार्ग की ओर जा रही है। सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं।
महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? pic.twitter.com/1ceISd8WNK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रयागराज स्टेशन के बाहर मौजूद भारी भीड़ की वजह से स्टेशन से बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए अस्थायी तौर पर बंद किया गया है।
Stuck in traffic for past 3 hours on the way to Maha kumbh mela
— Neeraj (@neerajt86612028) February 9, 2025
No response from the concerned authorities to make the situation any better for all the people going through this ordeal. Would you request kumbh authorities to take required action pic.twitter.com/DtHTCRMIuM
महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों से हालांकि नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है। प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले (2019) कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी खासकर सामान्य दिनों में, लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है जिससे यातायात जाम की स्थिति बनी है।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Massive traffic in Prayagraj leads to chaos in public as devotees continue to arrive in large numbers to attend the Kumbh Mela.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/NGuMUd1QNL
संगम में डुबकी लगाने बेटे के साथ रांची से सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं डाक्टर सुषमा ने बताया, “संगम में स्नान करने और मेला घूमने के बाद हम काशी जाकर भगवान भोले बाबा के दर्शन करेंगे और इसके बाद हमारी योजना अयोध्या जाने की है।” इस बीच, अयोध्या से प्राप्त खबरों के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को रेला अयोध्या की तरफ बढ़ रहा है।
जबर्दस्त भीड़ की वजह से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कें कई किलोमीटर तक जाम हैं। अयोध्या को जोड़ने वाले छह राष्ट्रीय राजमार्गों पर विभिन्न बैरिकेडिंग पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ, सुलतानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
यहां तक कि दो पहिया वाहन भी रेंगते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या शहर से लगभग 20 किलोमीटर पहले ही यातायात को मजबूरन प्रतिबंधित कर दिया गया है। अयोध्या के साकेत डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य वी. एन. अरोड़ा ने बताया, ''मुझे लखनऊ से फैजाबाद पहुंचने में लगभग आठ घंटे लगे।''
अयोध्या नगर के रायगंज क्षेत्र निवासी जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ''अयोध्या में उमड़ रही भीड़ की वजह से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों की शिक्षण गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्कूल बसें, ई-बसें और ऑटो नहीं चलने के कारण अयोध्या नगर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं 45 दिनों से स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं।''
अचानक से प्रयागराज महाकुम्भ मै बहुत भीड़ बढ़ गयी है
— 𝗦𝗨𝗡𝗶𝗟 𝗣𝗥𝗔𝗧𝗔𝗣 ᵖʳᵃʲᵃᵖᵃᵗⁱ (@SunilPtp) February 10, 2025
बसंत पंचमी की बेरुखी के साथ लग रहा था मेला की भीड़ खत्म यही सोचकर घर वालों को बुला लिया था अब लग गया है तगड़ा जाम... 🧐
कैसे होगा इंतजाम 😇#Prayagraj#Mahakumbhpic.twitter.com/6EjIV0Dxil
अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि भीड़ कम होने पर ही व्यवस्था सामान्य हो पाएगी। वाराणसी से मिली खबर के अनुसार काशी में बड़े पैमाने पर आ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। बाहरी वाहनों को वाराणसी के बाहर ही रोक दिया जा रहा।
🚨 Mahakumbh BREAKING all RECORDS 🚩
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 10, 2025
Number of Sanatani devotees taking bath at Sangam crosses 42 crore — More than the population of US & Canada combined 🔥 pic.twitter.com/WyFN4e9OIK
पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया, ‘‘भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भीड भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है।’’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है।
वाराणसी में भारी भीड़ के बावजूद वहां जाने को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा। मुंबई से महाकुंभ में आए निशांत अभिषेक ने कहा, “सुनने में आया है कि प्रयागराज के अलावा काशी और अयोध्या में भी भारी भीड़ है। इसके बावजूद हम आज काशी के लिए निकल रहे हैं। हम अयोध्या जी भी जाएंगे।”
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन करीब चार से छह लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं। सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नौ फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में 43.57 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। 10 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 63 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया।