लाइव न्यूज़ :

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला एकता का महायज्ञ?, पीएम मोदी बोले-प्रयागराज की धरती पर रचेगा नया इतिहास, देखें वीडियो

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 13, 2024 18:00 IST

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से सामाजिक मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा। 

Open in App
ठळक मुद्देकुंभ जैसे भव्य और दिव्य आयोजन को सफल बनाने में स्वच्छता की बहुत बड़ी भूमिका है। 15 हजार से ज्यादा मेरे सफाईकर्मी भाई-बहन कुंभ की स्वच्छता को संभालने वाले हैं।गांवों, कस्बों, शहरों से लोग प्रयागराज की ओर निकल पड़ते हैं।

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होने अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इसी दौरान उन्होने प्रयागराज को 5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही उन्होने कुंभ मेला क्षेत्र के बन रहे हनुमान कॉरिडोर और अक्षयवट कॉरिडोर के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली और संगम क्षेत्र में संगम अभिषेक करने के उपरांत अक्षयवट के दर्शन किए. फिर उन्होने यहां अपने संबोधन में यह कहा कि महाकुंभ मेला हजारों साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है. यहां कलाओं और संस्कृति का अद्भुत संगम होता है. यह एकता का महायज्ञ है. यहां संगम में डुबकी लगाने वाला देश के कोने कोने से आते हैं और हरेक शख्स एक रंग में समा जाते हैं. आज का प्रयागराज दुनिया में प्रमुख स्थान रखता है.

यहां एकता और सामूहिकता का अनोखा समागम देखने को मिलता है. महाकुंभ ऐसा अवसर लेकर आता है जहां जाति भेद, संप्रदाय भेद बिल्कुल मिट जाते हैं. यह दावा करते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार के महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं.

प्रयागराज के महत्व का पीएम मोदी ने किया उल्लेख

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूबे के दोनों मुख्यमंत्रियों ने किया. इन सभी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में शुक्रवार को कोई राजनीतिक बात नहीं की. उन्होने सिर्फ महाकुंभ के आयोजन को लेकर ही अपने विचार रखे. और कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों से देश में सकारात्मकता का प्रसार होता है.

इसके रूप अलग-अलग हो सकते हैं, स्थान अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन सबका मकसद एक ही है. पहले की सरकारों के दौर में महाकुंभ के रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया. आज हमारी सरकार में हम धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से प्रमुख शहरों को भव्य और दिव्य बनाने के अभियान में जुटे हैं. इसके लिए यहां पर दिन रात हजारों को कार्य कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए कार्य कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह दुनिया का इतना बड़ा आयोजन है, जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु आएंगे, उनके स्वागत और सेवा की तैयारी, लगातार 45 दिनों तक चलने वाला महायज्ञ है.

प्रयागराज की इस धरती पर फिर एक नया इतिहास रचने जा रहा है. यहां 5,500 करोड़ रुपए की जिन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हो रहा है, उसका उद्देश्य प्रयागराज में महाकुंभ के लिए सुविधाएं बढ़ाना और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. यह दावा करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज के महत्व पर भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में केवल तीन पवित्र नदियों का ही संगम नहीं हैं. यहां जब सूर्य मकर में प्रवेश करते हैं तो सभी दैवीय शक्तियां, सभी तीर्थ, सभी ऋषि, महाऋषि प्रयाग में आ जाते हैं.

ये वो स्थान जिसके प्रभाव के बिना पुराण पूरे नहीं होते. यहां की प्रशंसा वेद की ऋचाओं में की गई है. प्रयाग वो जगह है, जहां पग-पग पर पवित्र स्थान हैं, जहां पग-पग पर पुण्य क्षेत्र हैं. यह विचार व्यक्त करने के पूर्व पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रों के बीच संगम का अभिषेक भी किया. 

पीएम मोदी की प्रेरणा से साकार हो भव्य व डिजिटल महाकुम्भ का सपनाः सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन और और उनके द्वारा 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं के लोकार्पण करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया. फिर उन्होंने का कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से कुम्भ 2019 का सफल आयोजन हुआ था और अब महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन के लिए मिल रहे मार्गदर्शन के लिए हम सभी उनके प्रति कृतज्ञ हैं.

अब पीएम मोदी की प्रेरणा से फिर दिव्य, भव्य व डिजिटल महाकुम्भ का सपना साकार होने का जा रहा है. पीएम मोदी का आगमन मां गंगा-यमुना व सरस्वती की त्रिवेणी में पूजा-अनुष्ठान के साथ ही प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. यह संपूर्ण सनातन धर्मावलंबियों, देश व दुनिया के अंदर भारत के प्रति अनुराग रखने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्व रखता है.

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों से जिन हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है वह प्रयागराज के विकास को नया रूप देंगी. सीएम योगी ने पीएम मोदी के विजन की प्रशंसा करते हुए उनके नेतृत्व में किए गए प्रयास और सनातन धर्मावलंबियों के हितों की रक्षा के साथ ही कुम्भ को लेकर स्थापित किए गए उच्च प्रतिमानों की पूर्ति को लेकर आभार भी जताया.

फिर विस्तार से यह बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने कैसे पीएम मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन व आदेश पर कुंभ मेले को आयोजित किया था. सीएम योगी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यहां भगवान राम और निषादराज की 56 फुट ऊंची प्रतिमा व कॉरीडोर का लोकार्पण भी हुआ है. 

टॅग्स :महाकुंभ 2025प्रयागराजउत्तर प्रदेशनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट