मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन और नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पदभार ग्रहण के बाद प्रदेश के पूर्व मुखिया यानी शिवराज सिंह चौहान का अब नया अवतार सामने आया हैं। जहां वे खेतों में ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे है। ये सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि पूर्व सीएम ने अपने गृह ग्राम स्थित खेत में चने की फसल के लिए बुआई कर रहे है। एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था मित्रो अब विदा... जस की तस धर दीनी चदरिया
क्या बोले थे पूर्व सीएम शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा मित्रो अब विदा..जस की तस धर दीनी चदरिया, यह कबीर दास जी का दोहा है। वे कहते हैं,'दास कबीर जतन करि ओढ़ी,कीं त्यों धर दीनी चदरिया।' यानी बनाने वाले ने बड़े जतन और बड़े होश से इस शरीर को बनाया है। इसलिए इसको तुम जितना जाग कर जीयोगे,उतने ही बारीक और सूक्ष्म जीवन का अनुभव कर पाओगे। जितना सूक्ष्म अनुभव करोगे, उतना ही ज्यादा जागोगे।
पूर्व सीएम शिवराज अब सीधे खेतों में चने की बुआई करने पहुंच गए । संदेश साफ है दिल्ली नहीं जाउंगा किसान पुत्र हूँ खेती करुंगा। वही पूर्व सीएम शिवराज ने अपने एक्स हैंडल पर भी भाई और मामा लिख दिया है ... मतलब इशारा साफ है ... एमपी में मामा मैजिक ही चलेगा । हांलाकि इंतजार इस बात का भी है कि केंद्रीय नेतृत्व पूर्व सीएम शिवराज की क्या भूमिका तय करता है। लेकिन पूर्व सीएम ने इशारों इशारों में ही सही चने की फसल बुआई कर केंद्रीय नेतृत्व को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया हैं। क्योकिं आगामी समय में लोकसभा चुनाव है और एमपी में पूर्व सीएम शिवराज की तरह जनता से सीधे कनेक्ट होने वाला कोई बड़ा नेता नहीं है । ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि लगातार पूर्व सीएम शिवराज के तल्ख अंदाज से केंद्रीय नेतृत्व क्या निर्णय लेता है।