मध्य प्रदेश: शाजापुर में बस और ट्रक की टक्कर से दर्दनाक हादसा; 4 की मौत, 14 घायल
By अंजली चौहान | Updated: May 18, 2023 11:09 IST2023-05-18T11:06:47+5:302023-05-18T11:09:22+5:30
मध्य प्रदेश के शाजापुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए है। घटना गुरुवार तड़के रात करीब साढ़े तीन बजे हुई है।

फाइल फोटो
शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक यात्री बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक और बस आमने-सामने आ गए जिससे दोनों में टक्कर हो गई और हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
इस दर्दनाक घटना में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है।
गौरतलब है कि हादसा गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। हादसा जिले के मक्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उज्जैन-मक्सी मार्ग पर एक दरगा के पास हुआ।
यात्रियों से भरी बस उत्तर प्रदेश के माधोगढ़ से गुजरात में अहमदाबाद जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।
4 killed, 14 injured in bus-truck collision in Madhya Pradesh';s Shajapur district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2023
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, दो महिलाओं समेत 4 लोगों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मक्सी थाने के उप निरीक्षक दीपेश व्यास ने बताया कि 14 घायलों का उज्जैन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मरीजों का समुचित इलाज किया गया। फिलहाल घायलों की स्थिति स्थिर है उनमें से अधिकांश के शरीर में फ्रैक्चर हैं।