शादी से पहले दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, फिर पीपीई किट में लिए गए सात फेरे, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: April 27, 2021 09:12 AM2021-04-27T09:12:43+5:302021-04-27T09:15:31+5:30

Coronavirus: मध्य प्रदेश के रतलाम में कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है।

Madhya Pradesh Ratlam Wedding in PPE after groom test covid 19 positive | शादी से पहले दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, फिर पीपीई किट में लिए गए सात फेरे, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश: पीपीई किट पहनकर लिए सात फेरे (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमध्य प्रदेश के रतलाम में पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दूल्हन ने लिए सात फेरेदूल्हे की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को आई थी, इसके बाद अधिकारी पहुंचे थे शादी रोकनेहालांकि, बाद में अधिकारियों ने तमाम सुरक्षा के बीच शादी की इजाजत दी

देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ऐसी शादी देखने को मिली जहां दूल्हा और दूल्हन ने पीपीई किट पहनकर एक दूसरे को जयमाला डाली और सात फेरे लिए। इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दूल्हा-दूल्हन और तीन अन्य लोग पीपीई किट पहने खड़े हैं।

इस दौरान वीडियो में शादी के मंत्र पढ़ते हुए भी सुने जा सकते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया, 'दूल्हे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 19 अप्रैल को आई थी। ऐसे में हम यहां शादी को रोकने आए थे लेकिन लोगों की गुजारिश और सीनियर अधिकारियों से सलाह लेकर शादी को बेहद सुरक्षित तरीके से आयोजित किया गया। जोड़ों को पीपीई किट पहनाया गया ताकि संक्रमण किसी और में नहीं फैले।' 

बता दें कि मध्य प्रदेश सहित कई और राज्यों में भी कोरोना के कारण कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। मध्य प्रदेश में शादी समारोह में केवल 50 लोगों के जमा होने की इजाजत है।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक गांव में शादी से तीन दिन पहले दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आखिरकार परिजनों ने इसके बाद शादी के कार्यक्रम को टालने का फैसला किया। दोनों परिवारों ने हालांकि शादी की तैयारियां पूरी कर ली थीं। 

इससे पहले केरल में भी एक युवती ने संक्रमित दूल्हे से पारम्परिक परिधान के बजाए पीपीई किट पहनकर अस्पताल में शादी की थी। केरल के थेक्कन आर्यद की निवासी 23 वर्षीय दुल्हन ने अलप्पुझा जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित अपने दूल्हे से विवाह रचाया। 

दूल्हे सरतमोन एस ने अपनी मां और दुल्हन के एक निकट संबंधी की मौजूदगी में वार्ड के एक विशेष कक्ष में दुल्हन अभिरामी को मंगलसूत्र और तुलसी की माला पहनाई। सरतमोन की मां भी संक्रमित है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Madhya Pradesh Ratlam Wedding in PPE after groom test covid 19 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे