मध्य प्रदेश: एम गोपाल रेड्डी होंगे अगले मुख्यसचिव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 6, 2020 07:27 IST2020-03-06T07:27:29+5:302020-03-06T07:27:29+5:30

मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. राज्य शासन द्वारा 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एम गोपाल रेड्डी को मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी पदस्थ किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए.

Madhya Pradesh: M Gopal Reddy will be the next Chief Secretary | मध्य प्रदेश: एम गोपाल रेड्डी होंगे अगले मुख्यसचिव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ। (फाइल फोटो)

Highlights1985 बैच के आईएएस अधिकारी एम गोपाल रेड्डी मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे. राज्य शासन ने आदेश जारी कर उन्हें मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी पदस्थ किया है.

1985 बैच के आईएएस अधिकारी एम गोपाल रेड्डी प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे. राज्य शासन ने आदेश जारी कर उन्हें मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी पदस्थ किया है. वर्तमान मुख्य सचिव एस.आर.मोहंती 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. राज्य शासन द्वारा 1985 बैच के आईएएस अधिकारी एम गोपाल रेड्डी को मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी पदस्थ किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए. इसी के साथ उनका मुख्य सचिव बनने का रास्ता साफ हो गया. वे 1 अप्रैल को पदभार संभालेंगे.

वर्तमान मुख्य सचिव एसआर मोहंती 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. बताया जाता है कि मुख्य सचिव के लिए उनके नाम को उच्च स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद आज आदेश जारी किए गए हैं. वर्तमान मुख्य सचिव मोहंती को विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन बनाए जाने की संभावना जताई जा रही हैं. इसके लिए मोहंती ने आवेदन भी दिया है.

Web Title: Madhya Pradesh: M Gopal Reddy will be the next Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे