भोपाल, 29 सितंबर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को घर में रखे फ्रिज फटने से भयंकर हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों के घायल होने की खबर है। यह घटना ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घर में रखे फ्रिज का अचानक कंप्रेसर फटने से मकान की दीवार ढह गई और घर में सो रहे लोगों की मौत हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। वहीं घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।