Madhya Pradesh Election 2023: मेड इन चाइना को मेड इन मध्य प्रदेश बनाएंगे, चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी, फैंस ले रहे हैं मजे

By धीरज मिश्रा | Published: November 13, 2023 04:34 PM2023-11-13T16:34:00+5:302023-11-13T18:14:30+5:30

Rahul Gandhi: मध्यप्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आप जब भी अपने मोबाइल फोन के पीछे देखते होंगे तो आपको 'मेड इन चाइना' लिखा दिखेगा।

Madhya Pradesh Election 2023 congress leader rahul gandhi said Made in China will be made in Madhya Pradesh | Madhya Pradesh Election 2023: मेड इन चाइना को मेड इन मध्य प्रदेश बनाएंगे, चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी, फैंस ले रहे हैं मजे

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने कहा, मेड की इन चाइना को मेड इन मध्यप्रदेश बनाएंगेहमारी सरकार बनने के बाद इस बार भी किसानों के दो लाख रुपये का कर्ज माफ करेंगेमध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा

Rahul Gandhi: मध्यप्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आप जब भी अपने मोबाइल फोन के पीछे देखते होंगे तो आपको 'मेड इन चाइना' लिखा दिखेगा।

आपने कभी किसी कैमरा या शर्ट के पीछे 'मेड इन मध्य प्रदेश' लिखा नहीं देखा होगा। हम इसी को बदलना चाहते हैं। हम 'मेड इन चाइना' को 'मेड इन मध्य प्रदेश' में बदलना चाहते हैं।

भाजपा सरकार की लूट को बहुत करीब से जनता ने देखा

चुनावी सभा में भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां की भाजपा सरकार ने 18 साल शासन किया। इनकी लूट और इनके भष्ट्राचार को यहां की जनता ने बहुत करीब से देखा है। उन्होंने मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि वह खुलेआम बिना किसी डर के आपका पैसा चोरी कर रहा है।

राहुल ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्री के बेटे पर अब तक चुप्पी क्यों साध रखी है। मंत्री के बेटे पर पीएम कब एक्शन लेंगे। कब इनके यहां भी ईडी,, सीबीआई और आईटी की रेड होगी। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी कमीशन पर यहां की भाजपा सरकार चल रही है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा

राहुल गांधी ने जनता को भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा एक बार फिर माफ किया जाएगा। हमने मध्यप्रदेश में पहले ही किसानों का कर्ज माफ किया था। साथ ही सरकार बनने के बाद इस बार भी दो लाख रुपये का कर्ज माफ करेंगे। यहां की जनता को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाएंगे। भाजपा ने जितना पैसा अरबपतियों को दे दिया है। हम उतना पैसा किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों की जेब में डालना है।

फैंस ने लिए राहुल के मजे 
एक फैंस ने लिखा कि आपने अमेठी में कितने उद्योग लगाए। 10 साल सांसद रहे फिर भी आप को लोगों ने वोट नहीं दिया। स्मृति ईरानी को चुन लिया। दूसरे ने लिखा कि भाई मेड इन चाइना को मेड इन इंडिया से बदला जा सकता है, मेड इन मध्यप्रदेश कैसे होगा।

 

Web Title: Madhya Pradesh Election 2023 congress leader rahul gandhi said Made in China will be made in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे