मध्य प्रदेश उपचुनावः भूरिया की जीत के साथ कांग्रेस ने पाया बहुमत, बीजेपी करती रही थी सरकार गिराने का दावा
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 25, 2019 06:06 IST2019-10-25T06:06:45+5:302019-10-25T06:06:45+5:30
मध्य प्रदेश उपचुनावः उपचुनाव में मिली जीत के साथ अब कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत हासिल हो गया है.कांग्रेस के अपने 115 विधायक हैं और निर्दलीय प्रदीप जायसवाल का पूरा समर्थन सरकार को है. इसके अलावा कांग्रेस को बसपा, सपा और अन्य निर्दलियों का भी समर्थन प्राप्त है.

File Photo
मध्य प्रदेश में झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जीत के साथ ही 10 माह के बाद कांग्रेस सरकार को बहुमत भी हासिल हो गया है. बार-बार सरकार गिराने का दावा करने वाली भाजपा को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के भानु भूरिया को हरा दिया.
इस जीत के साथ ही राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपना बहुमत का आंकड़ा भी हासिल कर लिया है. कांग्रेस ने अपने 114 विधायक थे, इसके अलावा एक निर्दलीय प्रदीप जायसवाल के साथ मिलकर 10 माह पहले सरकार बनाई थी. इसके बाद से भाजपा द्वारा लगातार कांग्रेस सरकार को गिराने का दावा किया जाता रहा, मगर उपचुनाव में मिली जीत के साथ अब कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत हासिल हो गया है.
कांग्रेस के अपने 115 विधायक हैं और निर्दलीय प्रदीप जायसवाल का पूरा समर्थन सरकार को है. इसके अलावा कांग्रेस को बसपा, सपा और अन्य निर्दलियों का भी समर्थन प्राप्त है. 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को बहुमत के लिए 116 विधायक चाहिए थे, जो अब उसके पास हैं.
भाजपा ने उपचुनाव में प्रचार के दौरान भी यह दावा किया था कि चुनाव परिणाम के बाद सरकार गिर जाएगी, जबकि कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ अपने 10 माह के कार्यकाल के उपलब्धियों को जनता के बीच ले गई और उसे जीत भी हासिल हुई.