मध्य प्रदेश : तालाब में नाव पलटी, तीन युवकों के डूबकर मरने की आशंका
By भाषा | Updated: November 11, 2021 22:03 IST2021-11-11T22:03:29+5:302021-11-11T22:03:29+5:30

मध्य प्रदेश : तालाब में नाव पलटी, तीन युवकों के डूबकर मरने की आशंका
बालाघाट (मध्य प्रदेश), 11 नवंबर जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकाड़ी के तालाब में बृहस्पतिवार को एक नाव के पलटने से तीन युवकों के डूबकर मरने की आशंका है। वहीं दो युवक तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
लालबर्रा थाने के प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे तालाब में नाव के पलटने से अश्विनी ब्रम्हे, दीपांकर बिसेन एवं पंकज पटले की डूबकर मौत होने की आशंका है। उनकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष थी।
उन्होंने बताया कि तालाब में डूबे इन युवकों के शव खोजने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, देर शाम होने की वजह से युवकों को तलाशने में दिक्कत हो रही है।
गडरिया ने बताया कि इस हादसे में योगेश एवं कमलेश तैरकर तालाब से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि लालबर्रा निवासी अश्विनी ब्रम्हे (25) सहित पांचों युवक सोनेवानी टेकाड़ी के जंगल में कार से बाघ देखने निकले थे। बाघ नहीं दिखने पर पांचों वाहन रास्ते में खड़ा कर संभाग के सबसे बड़े तालाब टेकाड़ी घाट पर पहुंचे और वहां पर तालाब किनारे मछुआरों की लकड़ी से बनी नाव बांधी थी, जिसे खोलकर वे सैर करने निकल पड़े।
गडरिया ने बताया कि नाव थोड़ी दूर जाकर पलटने लगी तो दो युवक पानी में कूद गये और अनियंत्रित होकर नाव पलट गई जिससे अन्य तीन युवक तालाब में डूब गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।