मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक ने उठाई पृथक विंध्य प्रदेश की मांग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 10, 2020 06:17 AM2020-02-10T06:17:27+5:302020-02-10T06:17:27+5:30

बीजेपी विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ अलग हुआ उसका विकास हुआ लेकिन विंध्य क्षेत्र का आज तक विकास नहीं हुआ है. हम मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि विंध्य क्षेत्र को मध्य प्रदेश से अलग किया जाए और उसे एक स्वतंत्र प्रदेश घोषित किया जाए.

Madhya Pradesh: BJP MLA raises demand for separate Vindhya Pradesh | मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक ने उठाई पृथक विंध्य प्रदेश की मांग

बीजेपी का झंडा। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पृथक विंध्य प्रदेश की मांग की है.उन्होंने इस मांग का पत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लिखा है.

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पृथक विंध्य प्रदेश की मांग की है. उन्होंने इस मांग का पत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी लिखा है.

भारतीय जनता पार्टी के मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि विंध्य क्षेत्र को पृथक राज्य का दर्जा दिया जाए.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अलग हुआ उसका विकास हुआ लेकिन विंध्य क्षेत्र का आज तक विकास नहीं हुआ है. हम मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि विंध्य क्षेत्र को मध्य प्रदेश से अलग किया जाए और उसे एक स्वतंत्र प्रदेश घोषित किया जाए.

उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र से आने वाले सभी विधायक और सांसदों को हमने पत्र लिखा है, ताकि वहां के लोग अब एक हो जाएं और विंध्य क्षेत्र को एक प्रदेश के रूप में विकसित कर पाए. उन्होंने कहा कि आज विंध्य क्षेत्र के पास ना अच्छे अस्पताल हैं ना उद्योग हैं और ना ही अन्य सहूलियत हैं.

त्रिपाठी ने कहा कि यह आंदोलन भोपाल से लेकर विंध्य तक जाएगा. उन्होंने कहा कि जो नेता विंध्य को अलग प्रदेश बनाने के साथ होंगे उन नेताओं का क्षेत्र की जनता पूरा साथ देगी. त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य क्षेत्र को अलग प्रदेश बनाने की मांग का जो नेता समर्थन नहीं करेंगे उनका बहिष्कार किया जाएगा.

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी हमने पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से हम उनसे इस बात का निवेदन कर चुके हैं कि विंध्य क्षेत्र को प्रदेश के रूप में मान्यता दी जाए.

Web Title: Madhya Pradesh: BJP MLA raises demand for separate Vindhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे