भोपालः मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है. कहा कि कमलनाथ जी की भूमिका "चैतुए" के समान है जो सिर्फ चैत के महीने में ही फसल काटने के लिए गांव में नज़र आते हैं उसके बाद नहीं आते। इसी तरह कमलनाथ भी सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते फिर गायब हो जाते हैं.
मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की भूमिका चैतुए के समान बताई. उन्होंने कहा कि वे तो चुनाव के वक्त दिखाई देते हैं, फिर चले जाते हैं.
गृह एवं जेल मंत्री डा मिश्रा ने भोपाल में अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में कमलनाथ की भूमिका चैतुए की तरह है. जो सिर्फ चैत के महीने में ही फसल काटने के लिए गांव में नजर आते हैं. उसके बाद वापस चले जाते हैं. इसी तरह कमलनाथ भी सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते फिर गायब हो जाते हैं.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के कांग्रेस के टिकट वितरण में प्रजातांत्रिक तरीके से टिकट न दिए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं वह धतूरे में इत्र और पानी में चित्र ढूंढ रहे हैं. कांग्रेस में लोकतंत्र गलत जगह ढूंढ रहे है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बोझ से पहले भी गिरी थी अब फिर गिरेगी. आपने कहा कि पिछली सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे और सरकार पर्दे के पीछे से कोई और चला रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस नेता वोट कटुआ मानते हैं. यानी ऐसा नेता जिसे चुनाव प्रचार के लिए बुलाया तो वोट कट जाएंगे.
साथ ही कांग्रेस की खाट पर चर्चा पर बोले कि, इससे पहले उन्होंने उत्तरप्रदेश में भी खाट पर चर्चा की थी, उनकी न खाट रहेगी, न उनके ठाट रहेंगे,खाट पर बोलते हैं और सदन में सोते हैं. कांग्रेस द्वारा बदनावर से प्रत्याशी बदले जाने पर डा. मिश्रा ने कहा कि प्रतीक्षा कीजिए. टिकट वापसी के दिनांक तक विपक्ष और प्रत्याशी बदले जाएंगे.