लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023:MP में आखिर क्यों हारे मंत्री, भाजपा के 27, कांग्रेस के 60 विधायक हारे,मंत्री नरोत्तम-कमल की हार ने चौंकाया

By आकाश सेन | Updated: December 4, 2023 16:01 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में जनता का जनादेश आ चुका है । इस बार शिवराज सरकार ने 33 में से 31 मंत्रियों को मैदान में उतारा था । इनमें से 12 मंत्री हार गए हैं। यानी करीब 39 फीसदी को जनता ने नकार दिया। एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस की घेराबंदी में ऐसे उलझे कि बाहर ही नहीं निकल पाएं। 2018 में 27 मंत्री चुनाव में उतरे थे, जिनमें से 13 हार गए थे। यानी 48% को लोगों ने मंत्रियों को नापसंद किया था।

Open in App
ठळक मुद्देMP में बीजेपी का परचम, लेकिन हार गए 12 मंत्री ।गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल की हार ने चौंकाया ।इस बार बीजेपी ने शिवराज सरकार के 33 में से 31 मंत्रियों को मैदान में उतारा था।इनमें से 12 मंत्री हार गए हैं।

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज की है। भाजपा का वोट शेयर 7.53% बढ़ा । 230 सीटों में से पार्टी को 163 सीटें मिली हैं। ये 2018 से 54 ज्यादा हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 0.49% घटा और पार्टी 114 से नीचे आकर 66 सीट पर सिमट गई। सपा, बसपा, आप और निर्दलियों का खाता तक नहीं खुला। मात्र एक सीट भारत आदिवासी पार्टी BAP ने जीती है।

विधानसभा चुनाव में मोदी इफेक्ट और लाड़ली बहना इम्पैक्ट दिखा। इसके बावजूद भाजपा के 99 विधायकों में से 27 और 31 मंत्रियों में से 12 हार गए। 3 केंद्रीय मंत्रियों में फग्गन सिंह कुलस्ते, 4 सांसदों में गणेश सिंह भी हारे हैं। सिंधिया समर्थक 19 कैंडिडेट में से 9 नहीं जीत पाए। नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल की शिकस्त ने चौंकाया। इधर, कांग्रेस ने 85 विधायकों को टिकट दिया था, जिनमें 60 को हार का सामना करना पड़ा।

 भाजपा को पिछली बार से 7.53% वोट शेयर ज्यादा

इस चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 2018 के मुकाबले 7.53 फीसदी बढ़ा। सीटों की संख्या भी 109 से बढ़कर 163 पर पहुंच गई। वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 2018 के मुकाबले 0.49 प्रतिशत घट गया। सीटें 114 के मुकाबले 66 ही रह गईं। 2018 के मुकाबले कांग्रेस को 48 सीटों का नुकसान हुआ है।

• दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार गए। भारती तीसरी बार नरोत्तम के खिलाफ मैदान में थे। कांग्रेस ने यहां पहले भाजपा से आए अवधेश नायक को टिकट दिया था, लेकिन बाद में बदलकर भारती को ही उतारा। नायक और भारती दोनों मिलकर लड़े।  भारती को सहानुभूति मिली।

• लहार सीट से 7 बार के विधायक डॉ. गोविंद सिंह भाजपा के अम्बरीश शर्मा गुड्डू से 12,397 वोट से हार गए। इस सीट पर पहली बार भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला हुआ। बसपा की टिकट पर उतरे गोविंद के रिश्तेदार रसाल सिंह ने कहा था- मैं भाजपा के गुड्डू को हराने के लिए मैदान में उतरा हूं। इस बयान से गुड्डू के पक्ष में माहौल बना।

• हरदा सीट से पूर्व मंत्री कमल पटेल भी हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के आरके दोगने ने 870 वोटों से मात दी।

मप्र के यह मंत्री चुनाव नहीं जीत सके

1 - दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा2 - हरदा से कमल पटेल3 - बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया4 - बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल5 - अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया6 - बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव7 - बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन8 - ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह9 - अमरपाटन से रामखेलावन पटेल10 - पारसवाड़ा से राम किशारे कांवरे11 - पोहरी से सुरेश धाकड़12 - खरगापुर से राहुल सिंह लोधी चुनाव हारे 

कुल मिलाकर एमपी में बीजेपी ने भले ही विधानसभा चुनावों में जीत का पंच लगाकर पांचवी बार प्रदेश में सरकार बनाई है। लेकिन 12 मंत्रियों की हार ने जरुर बीजेपी को भी मंथन पर विवश किया है । क्योकिं मोदी इम्पेक्ट और लाड़ली बहना का इम्पेक्ट के असर से क्लीन स्वीप के साथ प्रदेश में प्रचंड जनादेश तो बीजेपी को मिला है ... लेकिन मंत्रियों की हार से सबक बी दे गया।

टॅग्स :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023BJPकांग्रेसमध्य प्रदेशभोपालNarottam MishraKamal Patel
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील