ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक बिसाहूलाल साहू बीजेपी में शामिल

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 10, 2020 14:19 IST2020-03-10T14:19:20+5:302020-03-10T14:19:20+5:30

Madhya Pradesh Government Crisis: मध्‍य प्रदेश में 220 विधायक हैं और बहुमत का आंकड़ा 110 है। ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी के 8 विधायक इस्‍तीफा देते हैं तो उसकी संख्‍या घटकर 106 हो जाएगी। बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं।

madhya pardesh Congress leader and senior MLA Bisahu Lal Sahu join BJP | ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक बिसाहूलाल साहू बीजेपी में शामिल

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक बिसाहूलाल साहू बीजेपी में शामिल

Highlightsबिसाहूलाल साहू ने कहा है, मैं मध्य प्रदेश का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं, 1980 से मैं विधायक हूं। लगातार मेरी उपेक्षा की गई।ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने भी मंगलवार (10 मार्च) को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

भोपाल:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ​विधायक बिसाहूलाल साहू शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने भी मंगलवार (10 मार्च) को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है।

बिसाहूलाल साहू ने कहा है, मैं मध्य प्रदेश का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं, 1980 से मैं विधायक हूं। लगातार मेरी उपेक्षा की गई। जिस हिसाब से कमलनाथ सरकार चल रही है आने वाले समय में अधिकांश विधायक कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होंगे। 

मध्य प्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके 27 समर्थक विधायकों के मोबाइल फोन बीती रात (9 मार्च) अचानक बंद होने के बाद बुलाई गई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूद करीब 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति आस्था जताते हुए इस्तीफा सौंप दिया था।

सिंधिया समर्थित जिन मंत्रियों के मोबाइल फोन बंद हैं, उनमें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हैं।

Web Title: madhya pardesh Congress leader and senior MLA Bisahu Lal Sahu join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे