मधुबनीः पीएम मोदी दौरे से पहले हड़कंप?, भारत-नेपाल सीमा पर वीडियो बना रहे 2 चीनी नागरिक अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2025 14:40 IST2025-05-29T14:39:06+5:302025-05-29T14:40:29+5:30

अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह गतिविधि किसी अवैध ऑपरेशन या जासूसी से जुड़ी थी?

Madhubani Panic before PM Modi's visit 2 Chinese citizens making video India-Nepal border arrested | मधुबनीः पीएम मोदी दौरे से पहले हड़कंप?, भारत-नेपाल सीमा पर वीडियो बना रहे 2 चीनी नागरिक अरेस्ट

photo-lokmat

Highlightsड्रोन के संचालन के लिए पास कोई अनुमति थी या नहीं, इसकी जांच कर रहे हैं।संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन की मौजूदगी ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

मधुबनीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी और नक्सलवादी हमले का खतरा जताते हुए अलर्ट किया था। इस बीच पीएम मोदी के दौरे से 12 घंटा पहले राज्य के मधुबनी जिले से दो चीनी जासूस गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरलाखी थाना के पिपरौन जटही भारत-नेपाल सीमा इलाके की वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान एसएसबी जवानों ने दोनों चीनी नागरिकों को वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। अधिकारी उनकी गतिविधियों के उद्देश्य और ड्रोन के संचालन के लिए उनके पास कोई अनुमति थी या नहीं, इसकी जांच कर रहे हैं।

ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन की मौजूदगी ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह गतिविधि किसी अवैध ऑपरेशन या जासूसी से जुड़ी थी? गिरफ्तार किए गए लोगों से उनके इरादों और जुड़ाव के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं।

अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अनधिकृत गतिविधि न हो। उचित मंजूरी के बिना ड्रोन का उपयोग सख्त वर्जित है, खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के करीब के इलाकों में। दोनों चीनी नागरिकों के पास वीडियोग्राफी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण पाए गए, जिससे उनकी गतिविधियों पर संदेह और बढ़ गया है।

जांचकर्ता उनके उपकरणों की जांच कर रहे हैं ताकि कोई रिकॉर्ड की गई फुटेज या डेटा मिल सके जिससे उनके उद्देश्यों के बारे में जानकारी मिल सके। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए चीनी नागरिकों के नाम बु हिलोइंग और सेंडयॉन्ग बताए जा रहे हैं। दोनों चीनी नागरिक हिंदी या अंग्रेजी भाषा नहीं जानते हैं, जिसके कारण उनसे पूछताछ में दिक्कत हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, उनकी भाषा समझने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों युवक एक-दूसरे को एक महीने से जानते हैं। बु हिलोंग ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि वो 11 मार्च को नेपाल आए थे। तब से लगातार नेपाल के अलग-अलग जगह पर घूम रहे थे।

वो टिकटॉक पर वीडियो बनाते है, इसलिए वो इंडियन चेक पोस्ट का वीडियो बना रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने ये भी बताया कि इससे पहले वो साउथ कोरिया भी गया था। गिरफ्तार चाइनीज नागरिक के पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा। वहीं बगैर वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश को लेकर पुलिस दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेजने की प्रकिया में जुट गई है।

Web Title: Madhubani Panic before PM Modi's visit 2 Chinese citizens making video India-Nepal border arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे