लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कोविड के दौरान पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया

By भाषा | Published: June 12, 2021 07:27 PM2021-06-12T19:27:06+5:302021-06-12T19:27:06+5:30

Lt Gen Joshi assures full support to ex-servicemen, war widows during Kovid | लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कोविड के दौरान पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कोविड के दौरान पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया

जम्मू, 12 जून उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने कोविड-19 महामारी के दौरान पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं को पूरा सहयोग देने का आश्वासन बुधवार को दिया।

जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ ऑफ नॉर्दन कमांड ने ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ पर पुष्पचक्र चढ़ाने के बाद वीर नारी (युद्ध विधवाओं) और पूर्व सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ आयोजन के तहत अखनूर में क्रास्ड सोर्ड डिविजन में वारियर्स ग्रोव वार मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलने वाली अमर जवान ज्योति से यहां के विजय ज्योति प्रकाशित की थी। यह 1971 युद्ध में भारत की विजय की याद में प्रकाशित की गई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जोशी और उनके साथ आए जनरल अफसर कमांडिंग ऑफ व्हाइट नाइट कोर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार को भारत-पाकिस्तान 1971 युद्ध के दौरान भारतीय सेना के वीर सैनिकों के साहस की गाथा सुनायी गयी। दर्शकों के लिए युद्ध पर बनी एक डॉक्यूमेंटरी भी दिखायी गयी।

उन्होंने बताया कि अखनूर में जनरल अफसर ने वीर नारियों और युद्ध के अनुभवी सैनिकों को सम्मानित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lt Gen Joshi assures full support to ex-servicemen, war widows during Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे