LPG Price: होली से पहले सस्ता हुआ LPG सिलिंडर, जानें क्या है नया रेट
By स्वाति सिंह | Updated: March 1, 2020 13:23 IST2020-03-01T12:54:58+5:302020-03-01T13:23:01+5:30
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर प्रकाशित संशोधित रेट चार्ट के मुताबिक अब लोगों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कम राशि का भुगतान करना पड़ेगा। गैस सिलेंडर में कमी के फैसले से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा होगा।

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में कटौती की गई है।
मार्च की शुरुआत में ही आम नागरिकों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में कटौती की गई है। जिसके बाद दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 53 रुपये की कटौती की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर प्रकाशित संशोधित रेट चार्ट के मुताबिक अब लोगों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए अब कम पैसे देने होंगे। गैस सिलेंडर में कमी के फैसले से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा होगा। साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडर यूज करने वाले कारोबारियों को भी राहत मिली है। बता दें कि अगस्त 2019 से जनवरी 2020 के बीच लगातार छह बार कीमत बढ़ाई गई। इस दौरान एलपीजी सिलिंडर करीब 50 फीसदी महंगा हुआ।
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद ही मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतें बढ़ाई गई थी। दिल्ली में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम (144.50 रुपये बढ़कर) 858.50 रुपये, कोलकाता में (149 रुपए के साथ) 896.00 रुपये, मुंबई में गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर का दाम (145 रुपये बढ़कर) 829.50 रुपये और चेन्नई में (147 रुपये बढ़कर) 881 रुपये हो गया था। गैर-सब्सिडी इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत में 1 जनवरी, 2020 के बाद से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
मालूम हो कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के भाव में संशोधन किया जाता है। हालांकि इस बार इसमें दो सप्ताह का अधिक समय लग गया। अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि चूंकि बड़ी वृद्धि की जानी थी, इस कारण आवश्यक मंजूरियां लेने में समय लग गया।