1 नवंबर से बदल जाएगा LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका, जानें नए नियम

By स्वाति सिंह | Published: October 18, 2020 01:04 PM2020-10-18T13:04:49+5:302020-10-18T13:04:49+5:30

तेल कंपनियों ने नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड से जोड़ने का प्लान बनाया है। इसमें सिलेंडर की बुकिंग कराने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। यह कोड सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त डिलीवरी ब्वॉय को देना होगा।

LPG cylinder home delivery rules to change from 1 November, Check Details | 1 नवंबर से बदल जाएगा LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका, जानें नए नियम

ऐसे में अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है।

Highlightsरसोई गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। अब सिर्फ फोन पर ऑर्डर बुक करने से ही सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी।

नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, बताया जा रहा है कि अब सिर्फ फोन पर ऑर्डर बुक करने से ही सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। सरकारी ऑयल कंपनियां नवंबर महीने से डिलीवरी का नया सिस्टम लागू करने जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम सिलेंडर से चोरी होने वाली गैस, सिलेंडर चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए लागू किया जा रहा है। तेल कंपनियां LPG सिलेंडर का नया डिलीवरी सिस्टम लागू करने वाली हैं। इस सिस्टम में अब सिर्फ बुकिंग कराने भर से काम नहीं चलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि तेल कंपनियों ने नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड से जोड़ने का प्लान बनाया है। इसमें सिलेंडर की बुकिंग कराने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। यह कोड सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त डिलीवरी ब्वॉय को देना होगा। जब तक यह कोड नहीं दिखाएंगे तब तक डिलीवरी पूरी नहीं होगी और स्टेट्स पेंडिंग में ही रहेगा।

अगर आपका मोबाइल नंबर गैस विक्रेता एजेंसी के पास रजिस्टर्ड नहीं है या फिर नंबर बदल गया है तो डिलीवरी के ही आप इसे अपडेट करा पाएंगे। इसके लिए डिलीवरी ब्वॉय को एक ऐप की सुविधा दी जाएगी। डिलीवरी के वक्त आप उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलीवरी ब्वॉय को अपडेट करा सकते हैं। ऐप के जरिए रियल टाइम बेसिस पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। इसके बाद उसी नंबर से कोड भी जेनरेट करने की सुविधा होगी।

Web Title: LPG cylinder home delivery rules to change from 1 November, Check Details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे