आगरा में प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगने से दो करोड़ रुपये का नुकसान

By भाषा | Updated: October 4, 2021 23:40 IST2021-10-04T23:40:32+5:302021-10-04T23:40:32+5:30

Loss of two crore rupees due to fire in plastic factory in Agra | आगरा में प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगने से दो करोड़ रुपये का नुकसान

आगरा में प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगने से दो करोड़ रुपये का नुकसान

आगरा (उत्तर प्रदेश), चार अक्टूबर आगरा में प्लास्टिक का पाईप बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

दमकल अधिकारी अमर पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सात दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया था। आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि राजपुर चुंगी निवासी मनोज गुप्ता की एत्मादपुर के बुढिय़ा के ताल के पास ‘सार्थक पोली प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से प्लास्टिक पाईप बनाने की फैक्टरी है। इसमें रविवार देर रात अचानक आग लग गयी, जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।

स्थानीय थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Loss of two crore rupees due to fire in plastic factory in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे